नईदिल्ली। दिल्ली के ही रहने वाले एक युवक और एक युवती का दिल -एक दूसरे के लिए पिछले नौ सालों से धड़क रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खा चुके थे। इसीलिए दोनों पिछले नौ साल से अपने परिवार वालों को मना रहे थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।
प्रतीकात्मक चित्र |
दोनों ने परिवार वालों की जिद्द के आगे हार मानते हुए मंगलवार को एक होटल में पति-पत्नी के रूप में पहुंचकर कमरा लिया।इसके बाद अंतिम बार प्यार भरी बातें की और दोनों ने एक-दूसरे को अपने हाथों से जहरीली गोलियां खिलाकर मौत को गले लगा लिया।
इसका खुलासा मंगलवार दोपहर को उस समय हुआ जब होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो दोनों विस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। होटल स्टाफ ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस तरह एक साथ जीने का सपना देखने वाले प्रेमी इस दुनिया से एक साथ चले गए। दोनों की मौत के बाद पुलिस विस्तृत जांच के लिए जब होटल पहुंची तो मृतकों की शिनाख्त सारिका (30) और विकास (30) के रूप में हुई है।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में युवती ने लिखा है कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लड़की के परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कहीं और कर रहे हैं। इसी वजह से दोनों अपनी जान दे रहे हैं। नबी करीम थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3.15 बजे आराकंशा रोड स्थित होटल रोहित डीलक्स के कमरा नंबर-122 में एक युवक व युवती के जहर खाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे।
युवती की सांसें थमी हुई थीं जबकि युवक में हल्की हलचल थी। दोनों को एंबुलेंस की मदद से फौरन आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस वापस होटल के कमरे में पहुंची तो वहां दोनों का सामान मिला। युवती की पहचान डी-ब्लॉक, सुल्तानपुरी निवासी सारिका और किराड़ी, सुलेमान नगर निवासी विकास के रूप में हुई।
\दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ वहां रहते हैं। पुलिस को इनके कमरे से दोनों के मोबाइल, अन्य सामान व कमरे से जहरीली गोलियां मिली। पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि विकास व सारिका दोनों मंगलवार को ही होटल आए थे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा नंबर-122 लिया था।
युवक और युवती दोनों प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों नौ साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन परिजनों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था। अब जब लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई तो मंगलवार को दोनों ने अपना घर छोड़कर आत्महत्या का कदम उठाने का फैसला लिया।
यह प्रेमी जोड़ा भले ही अपने प्यार के खातिर दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उसे एक बार जरूर अपनों के बारे में सोचना चाहिए था। कि वह एक रिश्ते के खातिर हजारों रिश्तों का कत्ल कर रहे है। जो गलत है हमें अपनी जिंदगी के साथ अपने मां-बाप और भाई-बहन के बारे में भी सोचना चाहिए।
धरती के बाद स्वर्ग में मिलने की चाह रखने वालों की यह खबरें जरूर पढ़े ---
- बाली उम्र का प्यार जब चढा परवान, घर वाले बने दीवार तो यू कर ली जिंदगी बर्बाद
- प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने जान देकर अपने प्यार को कर दिया अमर
- जब साथ जीने की हसरत नहीं हुई पूरी तो प्रेमी जोड़े ने उठाया यह कदम, जानिए पूरा मामला
- सात माह पहले दुल्हन बनी युवती ने प्रेमी के साथ दी जान,पति को लगा गहरा सदमा
- तीन दिन से घर से लापता युवक और किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें