26 अगस्त 2021

जौनपुर में अमर प्रेम का अंत: पत्नी की ब्रेन हेमरेज से मौत तो पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

 जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले से अमर प्रेम की कहानी सामने आई यहां के एक युवक की पत्नी की ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद उसने दुखी होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पत्नी की चिता जली भी नहीं थी कि पति की मौत सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के मयारी गांव का है। गांव निवासी अजय कुमार (28) की पत्नी रेखा (25) की बुधवार सुबह अचानक सिर में तेज दर्द होने लगा। धीरे-धीरे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। 


रेखा की हालत देख परिजन उसे इलाज के लिए शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज होने की बात कही। एमआरआई टेस्ट के दौरान रेखा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पति अजय पत्नी की मौत के बाद रो-रोकर बेसुध होने लगा। लोगों ने सांत्वना देकर उसे शांत कराया।


इसी बीच अजय अस्पताल से कहीं गायब हो गया। परिजनों ने अस्पताल के आसपास तलाश की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अजय के गायब होने से निराश परिजन उसकी पत्नी का शव लेकर गांव चले आए। अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी इसी बीच अजय की आत्महत्या की खबर आने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

End of immortal love in Jaunpur: Wife dies of brain hemorrhage, husband commits suicide by jumping in front of train
demo pic

अजय ने बुधवार की रात सरसैयद इंटर कॉलेज के पास ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली। उसकी जेब से बरामद दस्तावेजों से जीआरपी और शाहगंज पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी थी। गौरतलब है कि पिता की मौत के बाद बड़ा बेटा होने के कारण अजय घर की पूरी जिम्मेदारी संभालता था। उसका छोटा भाई विजय अभी कॉलेज में पढ़ता है।

सात साल पहले किया था प्रेम विवाह

आपकों बता दें कि अजय और रेखा ने करीब सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। मृतक दंपति को छह साल का बेटा है। परिजनों के मुताबिक, दोनों का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को राम घाट जौनपुर में एक साथ किया जाएगा।

शाहगंज कोतवाली के दारोगा आरडी यादव ने कहा कि उक्त युवक का शव सर सैयद इंटर कॉलेज के समीप रेलवे लाइन पर कटा हुआ मिला। सूचना पर शव को कब्जे में लेकर उसके पास मिले पहचान पत्र पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं एक साथ पति—पत्नी की मौत की खबर से परिवार के साथ ही गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें...

अब Whatsapp से बुक होगा वैक्सीन का स्लॉट, जानिए क्या है नंबर


कोई टिप्पणी नहीं: