इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से त्रिकोण प्रेम -प्रसंग का पेचिदा मामला सामने आया है। यहां एक युवती से करीब 15 साल से प्रेम कर रहा था। वह उसे अपनी जान से ज्यादा चाहने लगा था। युवती भी उसे पर जान देने को तैयार थी, लेकिन इस दौरान युवकी का किसी और के लिए दिल धड़कने लगा तो यह उसके पहले प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुआ।
इसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका से तो कोई शिकायत नहीं की, लेकिन उसके नए प्रेमी को सबक सीखाने के लिए साजिश रच डाली। इसके लिए युवक ने किराए के तीन गुंडों का इंतजाम किया और बुधवार को जमकर उसकी कुटाई करा दी। मारपीट से घायल युवक थाने पहुंचा तो उसने वहां पर लूट की रिपोर्ट लिखाई जब पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकलकर आया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रतीकात्मक चित्र |
यह मामला उस समय खुला जब एक घायल युवक थाने पहुंचा और टीआई से बोला कि साहब मुझे तीन लोगों ने पीटा। 7 हजार रुपये छीने और बाइक खाई में फेंककर भाग गए। टीआई ने लूट की और जानकारी ली तो पता चला कि मोबाइल नहीं लूटा है। इस पर शंका हुई और मामला खुला। आखिर पता चला कि जख्मी युवक का जिस लड़की से प्रेम प्रसंग है उसके पुराने प्रेमी ने गुंडे बुलाकर कुटाई करवा दी। आखिर पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी की उसके साथ लूट हुई है। वह जख्मी जरूर था। उसने बताया कि आरोपियों न उसे जमकर पीटा है। फिर 7 हजार नकदी भी लूट लिए। और उसकी बाइक को खाई में फेंक दी है।
पुलिस को शंका हुई कि आखिर लूट कैसी। बदमाश सिर्फ पैसे ले गए। वे तो बाइक और मोबाइल भी लूट सकते थे। फिर आरोपी ने बताया कि वह हमलावरों को जानता है, लेकिन घर नहीं पता। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिर जांच की। पता चला कि युवक के साथ तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की है। इनमें एक आरोपी ऋतिक और बाकी दो उसके दोस्त हैं। पुलिस पड़ताल की तो मामला कुछ और निकला।
जांच में पाया कि ऋतिक नामक युवक एक युवती से 15 साल से प्रेम कर रहा है। अब युवती एक कंपनी में काम करने जाने लगी। वहां उसकी पहचान गणेश नामक युवक से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई। यह बात ऋतिक को पता चली। उसने इसका विरोध किया और फिर गणेश को सबक सिखाना चाहा। आखिर में उसने गणेश को रास्ते में रोका। उसे जमकर पीटा और भाग गए। पुलिस को लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाने की यह कहानी पता चली तो तीनों को गिरफ्तार कर सबक भी सिखाया।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ी यह स्टोरी भी पढ़े
- तीन बच्चों की मां का भतीजे से लड़े नैना, जब शादी से किया इन्कार तो पहुंच गई थाने
- प्यार में धोखा: युवती ने जिसके लिए अपना सबकुछ छोड़ा उसने उसे ही छोड़ दिया
- बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों के बीच पार्क में चले लात घुंसे, वीडियो वायरल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें