12 जुलाई 2021

आधी रात को शिक्षक मिलने पहुंचा छात्रा से घर वाले जागे जमकर दोनों को पीटा, भर्ती

 बरेली। यूपी के बरेली जिले के मोतीपुरा गांव में  एक शिक्षक अपनी 18 वर्षीय छात्रा से मिलने आधी रात को उसके घर पहुंच गया। छात्रा के घर वालों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा से जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा की चीख-सुनकर उसका भाई उठ गया और उसने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट से शिक्षक का सिर फट गया, शरीर पर भी गंभीर चोटों के निशान है। इस मारपीट में लड़की भी घायल हो गई उसके सिर में भी करीब आठ टांके आए है। उधर शिक्षक का आरोप है कि वह घर में घुसा नहीं था। उसे छात्रा ने ही अपने घर पर बुलाया था। पुलिस ने छात्रा के भाई को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के मोतीपुरा गांव के रहने वाले हीरालाल की 18 वर्षीय बेटी सुमन पिछले साल सेंधा के ग्राम विकास इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। इस वर्ष वह आंवला से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। उसी स्कूल में मूल रूप से पथरा का रहने वाला रनवीर स्कूल में गणित का शिक्षक था। रनवीर ने बताया कि स्कूल समय में ही उसकी सुमन के साथ दोस्ती थी। वह आपस में काफी अच्छे दोस्त थे।

प्रतीकात्मक चित्र


सुमन के पिता हीरालाल ने बताया कि नौ तारीख की रात को उनके घर का दरवाजा खुला रह गया था। मौका पाकर शिक्षक रनवीर उनके घर में घुस गया और बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। बेटी सुमन ने विरोध किया तो उसने उसके सिर पर किसी भारी चीज से बार कर दिया। जिसकी वजह से उसका सिर फट गया। चीख-पुकार की आवाज सुनी तो सुमन के भाई खेमपाल उठ गया। उसने शिक्षक रनवीर को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। तो उधर, शिक्षक रनवीर ने बताया कि वह अपने आप सुमन के घर नहीं गया था। सुमन ने खुद फोन करके उसे अपने घर पर बुलाया था। उसके बाद ही वह उसके घर गया था।


शिक्षक रनवीर के परिजनों ने बताया कि दो महीनें पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी अभी मायके में है। जब तक वह लोटकर आती तब तक यह हांगामा हो गया। परिजनों ने बताया कि अभी तक रनवीर की पत्नी को इस बात की जानकारी नहीं दी गई हैं। शिक्षक की मां का आरोप है कि जब से उसके बेटे की शादी हुई है तब से छात्रा सुमन चिढ़ी हुई है। वह किसी न किसी बहाने से उसे परेशान करती रहती है। नौ तारीख को भी उसने फोन करके रनवीर को बुलाया था। इसके बाद उसने खुद ही शोर मचा दिया और उसे पिटवा दिया।


हंगामे के बाद शिक्षक और छात्रा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा सुमन के भाई खेमपाल को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़िएं...

कोई टिप्पणी नहीं: