बीकानेर। राजस्थान के शहर बीकानेर से दोस्ती रूपी अमूल्य रिश्ते के कत्ल की कहानी सामने आई है। यहां दो युवकों में जबरदस्त दोस्ती थी।दोनों एक दूसरे से अपने दिल की बाते करते थे। सोमवार रात दोनों दोस्तों ने बैठकर जाम पीने की सोची। इसके बाद दोनों चल दिए एक मदिरालय यहां उनका एक दोस्त और मिल गया।
तीनों जमकर पहले शराब पी, फिर न जाने किस बात पर झगड़ा हुआ कि तीनों दोस्त आपस में उलझने लगे इतने में किसी ने एक दोस्त के सिर पर बड़ा पत्थर उठकार दें मारा। इससे उसके सिर से खून की फौव्वारा छुटने लगा, खून देखकर दोनों दोस्त वहां से फरार हो गए।
प्रतीकात्मक चित्र |
मंगलवार सुबह रोड पर वृंद्वावन कॉलोनी के सामने एक बाड़े में एक अधेड़ के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर की जानकारी हुई। पुसिल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो हत्या की गुत्थी अपने-अपने खुलने लगी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को राउंडअप किया है।
व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि रिडमलसर सिपाहियान निवासी रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी मांगीलाल मेघवाल और उसके दोस्तों ने सोमवार की रात को जयपुर रोड पर वृंदावन कॉलोनी के सामने एक बाड़े में बैठकर दारू पी। नशा चढ़ा तो वे आपस में झगड़ पड़े। इस दौरान वहां पड़े एक पत्थर से मांगीलाल के सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
मंगलवार सुबह वहां के चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस को मौके से शराब के पव्वे और खून से सना पत्थर बरामद हुआ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भागूराम जाट, महबूब और चौकीदार जीव खां ने रात को मांगीलाल के साथ शराब पी थी। तीनों को राउंडअप कर पता लगाया जा रहा है कि हत्या किसने और क्यों की। पुलिस को भागूराम पर शक है क्योंकि रात को अंतिम बार वही मांगीलाल के साथ था। वहीं नशे में दोस्त के हाथ अधेड़ की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो घर पर मातम पसर गया घर वालों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि अभी मृतक ही परिवार का सहारा था, उसकी मौत ने सबको अंदर से हिलाकर रख दिया अब परिवार का खर्च कैसे चलेगा, यह सबसे बड़ा संकट आ गया है।
मानवता की हत्या की यह खबरें भी पढ़े --
- धरती के भगवान ने महिला से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर दी ऐसी सजा
- प्रेमिका की सगाई से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने उसके मंगेतर को शराब पिलाकर दी दर्दनाक मौत
- शादी से पहले युवक को जिन्दा जलाया,एक मां और मंगेतर के सपने हुए टुकड़े-टुकड़े
- नशे ने किया नाश,पत्नी का गला रेता तो बेटी ने पुलिस बुलाकर जेल कराई
- पति बना जल्लाद पत्नी के सिर के छेनी हथौड़ी से फोड़ा, दो बेटियां हुई अनाथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें