About Us

यह संसार रिश्तों की एक अनमोल धरोहर है।  यहां हर किसी का हर किसी से कोई न कोई रिश्ता है। प्रकृति का मानव से तो मानव का प्रकृति से मां का बेटे से तो बेटे का मां, एक भाई का बहन से बहना का भाई, प्रेमिका का पे्रमी से पे्रमी का प्रेमिका से। लेेकिन समय के साथ रिश्ते की यह अनमोल धरोहर कहीं गुम होती जा रही है।

पूरे विश्व में ही केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहां रिश्तों को संजोकर रखने की सबसे ज्यादा ताकत होती है। लेकिन पाश्चात्य संकृति के प्रभाव में हम अपने रिश्तों को खत्म करते जा रहे है।

 आज टीवी चैनलों और अखबारों में रोज ऐसे किस्से सुनने को मिल रहे है कि मां- बाप को बेटे ने घर से निकाल दिया जरा, सोचिए उस मां-बाप का जिसने उस बेटे के पैदा होने से पहले उससे रिश्ता जोडा। उसकी एक- एक सांस के साथ अपना रिश्ता मजबूत किया।

 बेटे के सामने ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उसने अपने जन्माता को एक ही पल में अपने संसार से अलग कर दिया यह पढने में जितना आसान लगता हैं, महसूस करने में उतना कठीन हो जाता है।  जरूरत है ऐसे रिश्तों को आज संजोकर रखने की हम अपने इस ब्लाग के जरिए ऐसे रिश्तों के बिखरने और टूटने के कारण  और कैसे रिश्तों को संभाले पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

कैसे एक युवती किसी की पत्नी बनकर उसके साथ जीवन भर साथ चलने के लिए तैयार हो जाती है।  फिर अचानक क्या हो जाता है कि वह अपनी पत्नी की जीवन भर रक्षा करने का वचन देने वाला पति उसकी जान का दुश्मन बन जाता है। एक बहन जो अपने भाई को बचपन से राखी  बांधती  आ रही है। उसके साथ जीवन के एक -एक रिश्ते को मजबूत करती है। अचानक वह कौन सा रिश्ता जोड लेती हैं जो उसका भाई उसकी जान ले लेला है। 

यह सब रोज संसार में हो  रहा है। अखबार वाले केवल जो उस दिन दिखाई देता है, उस पर धमाकेदार खबर बनाकर आगे बढ जाते है, लेकिन कोई भी उस रिश्ते के कत्ल के पीछे पडताल नहीं करता आखिर क्यों एक पति या एक भाई अपनी पत्नी या बहन से रिश्ता खत्म करता है। 

ऐसे ही ढेर सारे तथ्यों पर हम गहराई से विचार मंथन करेंगें, हमारी कोशिश होगी किस देश में चर्चा में छाने वाली खबर के पीछे के कारणों को ढूढने की, ताकि अन्य लोग उस घटना से सबक लेकर अपने रिश्ते को बचा सकें।

इसलिए इस साइट पर आपको तमाम ऐसी खबरें पढने को मिलेंगी, जो रिश्तों की बुनियाद से जुडी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: