13 सितंबर 2021

शादी में धोखाधड़ी: दुल्हन की प्यास बुझाने के फेर में दूल्हा रह गया प्यासा, जानिए पूरा मामला

 मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी के रहने वाले युवक की शादी काफी बहुत प्रयास के बाद भी नहीं हो रही थी। शादी के लिए परिवार काफी परेशान था। इस बीच एक महिला ने युवक के पिता से शादी कराने का वादा कर ​एक लड़की का फोटो दिखाया, और बताया कि एक लड़की है वह शादी करने को तैयार है, लेकिन वह बहुत गरीब है, उसे शादी के बदले में अस्सी हजार रुपये देने पड़ेंगे। शादी तय हो गई तय डेट पर दूल्हा दुल्हन के लिए शादी के कपड़े जेवर और अस्सी हजार नकद लेकर पहुंचा। दुल्हन के परिजनों को अस्सी हजार रुपये देने के बाद शादी की रस्में हुई। दुल्हा मन ही मन जवानी की प्यास बुझाने का सपना देखने लगा। शादी के बाद दूल्हा जब दुल्हन को विदा कराकर घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचा तो दुल्हन ने प्यास लगने की बात कहीं, इसके बाद दुल्हन अपनी प्रियतमा के लिए पानी लेने चला गया, जब युवक वापस आया तो दुल्हन वहां से लापता थी।

Fraud in marriage: The groom remained thirsty to quench the bride's thirst, know the whole matter
प्रतीकात्मक ​फोटो


हैरान करने वाली यह कहानी यूपी के मैनपुरी जिले से सामने आई यहां में शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन ने रास्ते में पति को पानी लाने के बहाने भेजकर फरार हो गई। काफी तलाश के बाद जब नई नवेली दुल्हन का पता नहीं चल सका। पीड़ित और उसके पिता ने एक महिला और युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपकों बता दें कि मैनपुरी के करहल चौराहा के पास रहने वाली युवती ने कस्बा बेवर के रहने वाले युवक के साथ कुछ दिन पहले शादी के सात फेरे लिए थे। जब युवक उसे विदा कराकर बेवर बस स्टैंड पर पहुंचा। तभी दुल्हने ने उसे चकमा देकर नकदी जेवर लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित पति सदमे में है।  इस तरह दुल्हन की प्यास बुझाने के चक्कर में दूल्हा प्यासा रह गया।  


थाना बेवर क्षेत्र के गांव परौंखा निवासी राजेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि उसकी नजर में एक लड़की है। क्या वह अपने बेटे राजू की शादी करना चाहता है। जब राजेंद्र ने शादी के लिए सहमति दे दी तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि लड़की को 80 हजार रुपये देने होंगे। दोनों में बात तय हो गई

शहर के करहल चौराहा के पास रहने वाले एक महिला ने तय रकम लेने के बाद 17 अगस्त को राजू की युवती के साथ शादी करा दी। राजेंद्र ने अपनी पुत्रवधू को सोने के जेवर आदि दिए। शाम को राजू अपनी पत्नी को विदा कराकर घर ले जा रहा था। जब वह बेवर बस स्टैंड पर पहुंचा तो दुल्हन ने कहा कि उसे प्यास लगी है।राजू पानी लेने चला गया, वापस आकर देखा तो दुल्हन गायब थी। तभी से पीड़ित अपनी दुल्हन को खोजकर लाने की इस आफिस से उस आफिस गुहार लगा रहा है। रविवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 


इसे भी पढ़ें....

पहले प्यार फिर शादी इसके बाद मुक्ति पाने के लिए देह व्यापार के धंधे में फंसा दिया

‘पति-पत्नी और वो’ सड़क पर जब प्रेमिका टकराई, प्रेमी बना अनजान तो हुई चप्पल से पिटाई

03 सितंबर 2021

जब घर वालों ने प्यार के राह में खड़ी की दीवार तो इश्क के परवानों ने दुनिया छोड़ने उठाया यह कदम

 


मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी जिले में प्यार करने वाले एक युगल के दुखद अंत की खबर सामने आई है। यहां के एक गांव का रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक गांव की ही 18 साल की युवती से बेइंतहा प्यार करतीं थी। दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा रखी थीं। इस बीच युवती के परिजनों को दोनों के प्यार की भनक लग गई। घर वालों ने युवती पर बंदिशों का पहरा ​लगा दिया। जब दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से मिल नहीं पा सकें तो दोनों ने इस दुनिया को छोड़ने का मन बना लिया। घर वालों से परेशान प्रेमी जोड़ें ने  अपने-अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। विषाक्त पदार्थ खाने से किशोर की तो मौत हो गई। वहीं किशोरी की हालत गंभीर है। किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस घटनाक्रम से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/08/blog-post_26.html
demp pic


बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक के गांव की रहने वाली एक गैर जाति की 18 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध थे। परिजनों को पता लगा तो उन पर पहरा लगा दिया। जब कई दिनों तक दोनों एक दूसरे से नहीं मिल सके। इस बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों ने गुरुवर सुबह अपने-अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। जानकारी होने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया।

इसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। उधर युवती का इलाज चल रहा है, मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेई ने बताया कि मामला संज्ञान में है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, युवक के शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...

जौनपुर में अमर प्रेम का अंत: पत्नी की ब्रेन हेमरेज से मौत तो पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान