|
प्रतीकात्मक चित्र |
बरेली। बरेली से एक प्रेमी जोड़े के दुखद अंत की कहानी बुधवार को सामने आई । यहां दो अलग- अलग समुदाय के प्रेमी और प्रेमिका एक दूसर से बेइंजहा मोहब्बत करते थे। दोनों एक दूसरे के बिना सोचने की कल्पना नहीं कर पा रहे थे, लेकिन दोनों का धर्म अलग होने की वजह से उनके मिलन में समाज रूपी दीवार बाधा बन रही थी।जब युवती के परिजनों को सात माह पूर्व उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो युवती को पहले मना किया जब वह नहीं मानी तो परिजनों ने उसकी शादी कर दी। शादी के बाद वह अपनी ससुराल चली गई। होली मनाने पिछले दिनों घर आई थी, वहीं उसका प्रेमी भी सब-ए-रात मनाने घर आया था।
शादी के बाद जुदा होने के का बाद भी दोनों का प्रेम कम नहीं हुआ था, उन दोनों के मन में एक -दूसरे की चाहत बरकरार थी। मंगलवार रात को अचानक युवती घर से गायब हो गई परेशान परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश किया जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी अपने स्तर से तलाश रही थी।
इसी बीच बुधवार सुबह किसी ने जानकारी दी कि गांव के बाहर दो शव पड़े हुए है। परिजनों ने देखा तो वह शव उनकी बेटी और उसके प्रेमी का था । परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भिजवा दिया।
प्रेम के दुखद का अंत का किस्सा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है यहां एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मामला क्योंलडिया थाना क्षेत्र के गांव बाहर जागीर का है।
दरअसल, बाहर जागीर गांव के रफाकत (25 साल) का गांव की रहने वाली आरती (22 साल) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रफाकत दिल्ली में सिलाई का काम करता है। जबकि 7 महीने पहले आरती की शादी पीलीभीत जिले के गांव में हुई थी। आरती अपनी पहली होली पर अपने पिता के घर आई थी। आरती का प्रेमी रफाकत भी शब-ए-रात पर अपने घर आया था। आरती मंगलवार रात अचानक घर से लापता हो गई थी।
एसआई रोहित सजवाण ने बताया कि थाना क्योंलडिया के अंतर्गत एक युवक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा भरकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।
प्रेमी और प्रेमिका द्वारा जान देने से तीन घरों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां युवती की मां बेसुध है तो युवक के घर में भी लोग गमजदा है। वहीं युवती की ससुराल में नवविवाहिता की मौत खबर से मातम पसरा हुआ है, जहां एक तरफ लोग बहू की इस हरतक पर खुलकर बातें नहीं कर पा रहे है, वहीं दूसरी तरह सात माह पहले दूल्हा बने युवक की दुनिया लूट जाने से भी दुखी है। वह युवक जो अभी कुछ दिन पहले अपनी दुल्हन को मायके के लिए विदा कियाक था, वह अब उसके द्वारा प्रेमी के नसाथ खुदकुशी करने की खबर से वह गहरे सदमें में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें