रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिले से रिश्तों के कत्ल की एक कहानी सामने आई है।यहां एक महिला ने अपने प्रेमी से अवैध संबंध को छिापने के लिए अपनी पांच साल की हत्या कर दी। महिला ने इसलिए बेटी को मार डाला, क्योंकि बेटी ने महिला को धमकी दी थी कि वह पापा को बता देगी कि वह किसके साथ रहती है।
संसार में मां-बेटी से बड़ा कोई नाता नहीं होता, लेकिन प्रेमी के लिए महिला ने अपनी ममता की हत्या कर दी। एक मां द्वारा बेटी की हत्या करने की खबर से जहां उसके पिता समेत घर वालों का बुरा हाल है, वहीं हत्यारिन मां के घर वाले भी उसके इस कदम से दुखी है।
प्रतीकात्मक चित्र |
मालूम हो कि यह महिला अपनी बेटी के साथ होली पर मायके आई थी। वह प्रेमी के घर में रह रही थी। मां को इस तरह गैर मर्द के साथ रहता देख बेटी ने पिता से सारी बात बता देने को कहा था। इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को कुएं में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया था।
यह दिल दहला देने वाली घटना रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव की है। सुरसना गांव की रेनू की शादी डलमऊ के बलभद्रपुर गांव के संतोष कुमार के साथ हुई थी। उसकी 5 साल की बेटी आरुषि थी। जिसे लेकर वो होली से पहले मायके आई हुई थी। 31 मार्च को उसे वापस सुसराल आना था, लेकिन वह पहुंची ही नहीं। सुसराल वालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। इस बीच कल रेनू के सुसराल वालों को पता चला कि वो कोतवाली डलमऊ दिबियापुर गांव में अपने प्रेमी सचिन यादव के घर में मौजूद है, लेकिन उसके साथ आरुषि नहीं है।
परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव बलभद्रपुर गांव से करीब 500 मीटर दूर कुएं में पाया गया। जिसके बाद एसपी, सीओ और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने संदेह के आधार पर मां और उसके प्रेमी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारिन मां ने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसका साल भर से सचिन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वो दो दिन से उसके साथ रह रही थी, बच्ची ने इस बात को लेकर कहा कि वो पिता संतोष से ये बात बताएगी। जिस पर दोनों ने मिलकर उसे ठिकाने लगा दिया।
रिश्तों के कत्ल की यह कहानी भी पढे-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें