04 अप्रैल 2021

प्रेमिका की सगाई से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने उसके मंगेतर को शराब पिलाकर दी दर्दनाक मौत


प्रतीकात्मक चित्र

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में जिले में एक युवक की शादी तय हुई तो वह फूले नहीं समा रहा था। उसके घर में भी शादी की तैयारी चल रही थी,लेकिन किसी को नहीं पता था कि यही खुशी की वजह उसके घर वालों को जिंदगी भर का गम दे गया। दरअसल युवकी ​की  जिस लड़की से शादी तय हुई थी उससे एक युवक एक तरफा प्यार करता था। युवती की शादी तय होने के बाद उसका एक आशिक परेशान हो गया।

 इसके बाद सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के मंगेतर को दुनिया से विदा करने के लिए साजिश रचने लगा। उसने अपने एक मित्र की मदद से युवक को पार्टी के लिए बुलाया​ फिर जमकर शराब पिलाई इसके बाद गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर एक खंभे से लटका दिया। ताकि लगे कि युवक ने आत्महत्या की है। जिससे लगे कि युवक ने आत्महत्या की है।

युवक की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया उसकी मां का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। उसकी मां बेटे की मौत से बेसुध हो गई, जो मां अपने बेटे के सिर पर ​शेहरा सजता हुआ देखना चाह रही थी। आज उसके लाल की हत्या से उसका दिल छलनी हो गया। 

गत दिवस दिवस कटनी के बहोरीबंद  के सिंहुंडी गांव में बिजली के पोल से शैलेंद्र पुत्र सीताराम लोधी (22) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था।सुबह गांवों ने देखा कि एक युवक शव खंभे से लटक रहा था। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना को दी।  पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या किए जाने की पुष्टि की गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र लोधी की सगाई 21 मार्च को एक युवती से हुई थी। युवती से चरगवां गांव का रहने वाला सुजीत लोधी एक एकतरफा प्रेम करता था। सुजीत को युवती की सगाई रास नहीं और उसने शैलेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें उसके दो दोस्त दोस्त रत्नेश लोधी और भानू उर्फ बल्लू ठाकुर मददगार बन गए। शैलेंद्र और रत्नेश पहले से परिचित थे।  

तीनों ने मिलकर शैलेंद्र को उसकी सगाई पार्टी के नाम पर बुलाया। और शराब पिलाकर हत्या कर दी। युवक की मौत से जहां उसके परिवार की खुशिया बिखर गई, वहीं उसकी बनने वाल दुल्हन को भी गहरा धक्का लगा, वह लगातार रोए जा रही है।