हरियाणा। हरियाणा के जिंद शहर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे पढकर किसी का भी सिर घुम जाए। यहां घरेलू कलह में एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दी। हत्या का ऐसा तरीका अपना जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए।
प्रतीकात्मक चित्र |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिंद के गांव सुरबरा में छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान संदीप की पत्नी से ज्यादा नहीं बनती थी घरेलू क्लेश के कारण संदीप पत्नी के साथ परिजनों से अलग रहता था। सोमवार रात को संदीप का पत्नी ऊषा से विवाद हो गया। इसके बाद ऊषा ने अपने भाई को विवाद के बारे में बताया। बहन का फोन आने के बाद भाई तत्काल बहन से मिलने पहुंच गया। जब वह बहन के घर पहुंचा तो जीजा से कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ गई कि पत्नी ने अपने भाई की मदद से पति की बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंपकर हत्या कर दी।
मालूम हो कि जब साला सोमवार रात पत्नी व दो बच्चों को अपने साथ ले जाने लगा तो संदीप ने बच्चों को यहीं पर छोड़ने को कहा। इसे लेकर दोनों में मारपीट हो गई।इसके बाद संदीप की बेरहमी से हत्या कर दी गई। संदीप की मौत से दो मासूमों के सिर से बाप का साया उठ गया। वहीं उनकी मां हत्यारिन होकर जेल पहुंच गई।
जवान की हत्या की खबर के हिसार से पहुंचे बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की अगुवाई में 12 जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ संदीप को अंतिम सलामी दी। गांव सुरबरा निवासी कांस्टेबल संदीप (34) बीएसएफ में मिजोरम में ड्यूटीरत था। 28 मार्च को एक माह की छुट्टी पर घर आया था। करीब 14 साल पहले संदीप की भिवानी निवासी उषा से शादी हुई थी।
पति से कहासुनी के बाद जब ऊषा ने अपने भाई प्रेम नगर भिवानी निवासी मनदीप व अन्य को बुलाया तो झगड़ा बढ गया। ऊषा दो बच्चों को लेकर मकान के बाहर खड़ी भाई की गाड़ी की तरफ चली गई तो मनदीप ने सुए से संदीप की छाती पर वार कर दिए, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। मनदीप व उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता नफे सिंह की शिकायत पर पत्नी ऊषा, साले मनदीप को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पत्नी की आंखों के सामने पति की हत्या किए जाने की खबर से सबका दिल झकझोर कर रख दिया।
रिश्तों के कत्ल की यह भी खबरें पढ़े
- देवर के प्यार में पागल महिला ने इस तरह कराई थी पति की हत्या, प्रेमी के साथ रहेगी जेल में
- चार फुट जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े को सुलाई मौत की नींद
- पैसे न देने पर पोते ने सिर पर ऐसा मारा डंडा कि शांत हो गई दादी, जाने फिर क्या हुआ
- पिता ने बहू से बनाया अवैध रिश्ता तो बेटे ने दी ऐसी सजा कि खुद पहुंच गया जेल
- भाभी के प्यार में पागल देवर ने चाकू मारकर दी दर्दनाक मौत, खुद को भी किया घायल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें