04 अप्रैल 2021

शादी से पहले युवक को जिन्दा जलाया,एक मां और मंगेतर के सपने हुए टुकड़े-टुकड़े

प्रतीकात्मक चित्र

 गोरखपुर।
गोरखपुर के एक घर में एक माता-पिता अपने बेटे की तिलक और शादी की तैयारी कर रहे थे। वहीं उसकी होने वाली दुल्हन रात दिन उसके नाम की मेहंदी सजाने के सपने देख रही थी। इस घर में खुशी के आने के पहले ही गम ने कब्जा जमा लिया। 

क्योंकि जिस युवक की इसी माह शादी होने वाली थी। उसे किसी ने जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक की ने शुक्रवार रात्रि में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैसे ही घर वालों को डॉक्टरों ने यह बुरी खबर सुनाई वैसे ही युवक के माता-पिता के अरमान आंसूओं में बह गए। यह दिल तोड़ने वाली खबर गोरखपुर  बड़हलगंज  क्षेत्र से सामने आया। 

यहां एक 22 वर्षीय युवक राकेश चौरसिया को अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया। राकेश चौरसिया ने इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया। युवक की मौत हो से उसके घर वालों पर गमों का पहाड़  टूट पड़ा। मालूम हो कि  मृत युवक की 16 अप्रैल में ही तिलक और शादी थी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों की हत्या का मामला दर्ज करके मामले को जांच में लिया है।

दरअसल गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मकरंदपुर के रहने वाले राकेश चौरसिया पुत्र मनीष चौरसिया को 1 अप्रैल की रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। राकेश की चीख सुनकर पहुंचे घर वालों ने तुरंत बड़हलगंज सीएससी पहुंचाया और बड़हलगंज सीएससी से डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां पर इलाज के दौरान देर शाम लगभग 7:00 बजे राकेश चौरसिया की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश चौरसिया के पिता मनीष चौरसिया खेती बाड़ी का काम करते हैं. उनके 2 पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र नितेश चौरसिया 2011 से ही बीएसएफ में ड्यूटी कर रहा है और दूसरा बेटा मृतक राकेश चौरसिया सीआईएफ की तैयारी कर रहा था. मनीष चौरसिया की एक बेटी भी है, जिसकी पहले ही शादी हो चुकी है. रात को सोते वक्त राकेश चौरसिया को अज्ञात लोगों ने जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.

मृतक के चाचा सतीश चंद चौरसिया ने बताया राकेश चौरसिया जिसे जिंदा जला दिया गया, राकेश सीआईएसएफ की तैयारी कर रहा था. उसका बड़ा भाई बीएसएफ में है. राकेश की 16 अप्रैल को तिलक थी और 21 अप्रैल को राकेश की शादी थी. लेकिन उसे रात को सोते वक्त ही किसी ने जिंदा जला दिया।


 मृतक के चाचा ने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति जिसने राकेश को जलाया है, उसे सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।. मृतक के चाचा ने बताया कि राकेश को जिसने जलाया है उसकी शिनाख्त भी पुलिस के सामने मरने से पहले राकेश ने की थी, उसे पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। 

वहीं युवक की मौत से उसकी मां समेत परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमें में है। वहीं दूसरी तरह जिस युवती से राकेश की शादी होने वाली थी वही उसकी मौत से गहरे सदमें में है। वह रात दिन जिसकी दुल्हन बनने के ख्वाब देख रही थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा वह विश्वास ही नहीं कर पा  रही है।  



कोई टिप्पणी नहीं: