25 अप्रैल 2021

पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फूर हुई महिला, पति ने ऐसे कुतरे पर

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से रिश्ते के कत्ल की कहानी सामने आई है। रिश्ते है अनमोल में हम केवल इस लिए इस कहानी का जिक्र कर रहे है। क्योंकि यहां एक महिला ने केवल अपनी ख्वाहिश के लिए एक पत्नी और एक मां की जिम्मेदारी से भागते हुए अपने प्रेमी के साथ जीने की राह चुनी, उसे नहीं पता था, कि उसकी यह राह उसके लिए कितनी खतरनाक साबित होगी। महिला जिन बच्चों बिलखता हुआ छोड़कर गई थी,उसी बच्ची को बीमार होने पर देखने आने पर उसकी ख्वाबों की दुनिया उजड़ जाएगी।

युवती ने भाभी के भाई से ​लगाया​ दिल, लगुन जाने के एक दिन पहले दोनों ने दे दी जान
https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_524.html

 प्रतीकात्मक चित्र



दरअसल गोरखपुर की रहने वाली नीतू की शादी रामप्रसाद जाटव से हुई थी। दोनों वैवाहिक जीवन का काफी खुशहाल था, दोनों को भगवान ने एक बेटी और दो बेटा दिया था।पति पत्नी जबलपुर में रहकर जीवन यापन करते थे। इसी बीच  नौ माह पहले नीतू के नैन राजू ठाकुर से लड़  गए। इसके बाद नीतू को राजू ही प्यार लगने लगा था। राजू के साथ जीवन बिताने के लिए नीतू ने नौ माह पहले पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी। दोनों भोपाल में रहकर मजदूरी करती थे। अपनी पत्नी को रामप्रसाद भूला नहीं पा रहा था। वह हर दिन उसकी राहत ताकता था, बच्चे भी मां के बिना उदास रहने लगे थे। और नीतू मजे का जीवन जी रही थी। 

16 साल के किशोर और 13 साल की किशोरी ने किया प्रेम विवाह तो जमाना बन गया दुश्मन

इसी बीच रामप्रसाद को कही से राजू का नंबर मिल गया। रामप्रसाद राजू से फोन पर बा​त करके बच्चों का हालचाल देता रहता था। इसी बीच उसने राजू को फोन करके बताया कि उसकी बेटी की तबीयत बहुत खराब हैं, वह अपनी मां से मिलना चाहती है, उसे एक बार ​लाकर उसकी बच्ची से मिलाकर तुम दोनों वापस चले जाना। यह बहाना करके पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को भोपाल से जबलपुर बुलाया। जबलपुर पहुंचने के बाद पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और पत्नी को लात मारकर बाइक से फरार हो गया। 

 शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, छात्रा ने दी जान


मालूम हो कि  मांडवा टेंटर टूर सामुदायिक भवन के पास गोरखपुर में रहने वाली नीतू जाटव (47) की शादी 2001 में रामप्रसाद जाटव के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी व दो बेटे हैं। उनके ही मोहल्ले में राजू ठाकुर भी रहता था। रामप्रसाद पत्नी नीतू पर संदेह करता था कि उसके राजू से संबंध हैं। इसे लेकर वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था।

 उजड़ी गृहस्ती बसाने किया प्रेम विवाह, पत्नी दूसरे को चाहने लगी तो सह नहीं सका पति, कर ली खुदकुशी


नौ महीने पहले नीतू पत्नी व तीनों बच्चों को छोड़कर राजू ठाकुर के साथ भोपाल भाग गई। वहां दोनों छोटा तालाब कुम्हार मोहल्ला भोपाल में रहकर मजदूरी करने लगे। रामप्रसाद लगातार राजू ठाकुर के मोबाइल पर फोन करता रहता था। कुछ दिन पहले उसने राजू को फोन कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है। एक बार नीतू को लेकर आ जाओ, दिखाकर चले जाना। राजू ने नीतू से इसके बारे में बात की, तो वह भी बेटी काे लेकर परेशान हो गई।

शादी के 12 साल बाद पति को चढ़ा इश्क का बुखार तो पत्नी ने इस तरह किया इलाज


नीतू और उसका प्रेमी राजू ठाकुर भोपाल से शाम 5.40 बजे की ट्रेन से जबलपुर के लिए निकले थे। रास्ते भर रामप्रसाद उनका लोकेशन लेता रहा। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रामप्रसाद भी  पहुंच गया। नीतू के मुताबिक रामप्रसाद बोला कि चलो तुम्हें लेने आया हूं। दोनों उसके साथ सामान लेकर पैदल चलने लगे। कुछ देर चलने के बाद रामप्रसाद ने नीतू से कहा कि सामान लेकर यहीं पर खड़ी रहो, पुराने कमरे के पास उसने बाइक खड़ी की है। राजू ठाकुर को लेकर वह चला गया। 10 मिनट बाद बाइक से अकेला लौटा। राजू के बारे में बताया कि मैने उसका काम-तमाम कर दिया हूं। 

यह कैसा प्यार : पहले प्रेमी से मन भर गया तो दूसरे से करा दी उसकी हत्या

इसके बाद नीतू को लात मारकर गिरा दिया और बाइक लेकर भाग गया। नीतू वहां से दौड़कर घटनास्थल पर पहुंची। वहां राजू खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके पेट व गर्दन पर चाकू के धारदार हथियार के निशान थे। वह चिल्लाते हुए बाहर निकली। वहीं देर शाम पुसिल ने हत्यारे पति को उसके भाई के घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पत्नी नीतू अब कहीं की नहीं रह गई। पति जेल गया, प्रेमी मारा गया और वह बच्चों की नजरों में गिर गई। न तो एक अच्छी मां बन सकी, न ही पत्नी और प्रेमिका बनकर रह पाई। 

विवाहिता से नैन लड़ाना पड़ा भारी, आपत्तिजनक हालत में पाए जाने पर जमकर हुई कुटाई


कोई टिप्पणी नहीं: