17 अप्रैल 2021

यह कैसा प्यार : पहले प्रेमी से मन भर गया तो दूसरे से करा दी उसकी हत्या

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से प्यार के नाम पर जिस्म की  भूख मिटाने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति से मन भर जाने के बाद एक प्रेमी खोज लिया । इसके बाद वह प्रेमी के साथ रहने लगी। कई साल तक दोनों में अच्छे प्रेम संबंध रहे है, इसके बाद महिला का जब प्रेमी से मन भर गया तो उसने दूसरा प्रेमी खोज लिया। 

प्रेमिका की बेरूखी का बाद प्रेमी परेशान रहने लगा उसने जब छानबीन की तो पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी और के प्यार में इन दिनों व्यस्त है। इसके बाद वह उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगा। लेकिन प्रेमिका पहले प्रेमी के साथ नहीं रहना चाहती थी, इसलिए उसने दूसरे प्रेमी के साथ उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला ने इसके लिए पहले प्रेमी को 40 हजार रुपये देकर हत्यारे का इंतजाम करने को कहा। इसके बाद तीनों ने मिलकर पहले प्रेमी को मौत की नींद सुलाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया था।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_60.html
 प्रतीकात्मक चित्र

 पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिला तो उसकी शिनाख्त के बाद कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनो को  सौंप दिया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में त्रिकोणीय प्रेम में हत्या का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका उसके प्रेमी और प्रेमी के एक दोस्त को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया। 

 गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपित मौलाना गया जेल

पुलिस जांच में मिला कि मैनपुरी जिले के थाना घिरौर के गांव नगला की रहने वाली गुड्डीदेवी से अखैराम के प्रेम संबंध थे, दोनों साथ में रहते थे। गुड्डी देवी ने 15 साल पहले अपने पति को छोड़ दिया था। इसके बाद उसका अखैराम से प्रेम संबंध हो गए थे। इस बीच गुड्डी देवी के नैन मुनेश पुत्र बसंत लाल निवासी कुढीना थाना सिरसागंज से लड़ गए।  जिसका अखैराम विरोध करता था।

उजड़ी गृहस्ती बसाने किया प्रेम विवाह, पत्नी दूसरे को चाहने लगी तो सह नहीं सका पति, कर ली खुदकुशी

अखैराम को रास्ते से हटाने के लिए गुड्डीदेवी ने मुनेश कुमार के साथ साजिश रची। मुनेश कुमार ने अपने साथी शिवराम के साथ मिलकर अखैराम की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फैंक दिया था, इसके लिए गुड्डी देवी ने करीब 40 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। सिरसागंज पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी गुड्डीदेवी, मुनेश कुमार और शिवराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले का फिरोजाबाद पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए अखैराम के हत्यारों को जेल ​भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: