प्रतीकात्मक चित्र |
महाराजगंज। हमारे देश में एक कहावत है कि यहां के लोगों को मूल से ज्यादा सूत से प्यार होता है। ठीक ऐसे ही एक दादी अपने बेटे से ज्यादा अपने पोते और पोती से प्यार करती है। उसे बहुत लाड-प्यार से पालती है। उसके हर शरारत को बचपना समझकर माफ कर देती। ऐसी ही एक दादी की दुखद कहानी का रिश्ते है अनमोल में कर रहे है। यह कहानी है उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से यहां एक पोते ने अपनी दादी के सिर पर डंडे मारकर मौत की नींद सुला दी।
दादी का बस इतना ही कसूर था कि उसने पोते के फिजूलखर्ची के लिए रुपये नहीं दिए। रुपये न मिलने से नाराज पोते ने दादी के सिर पर डंडे से ऐसा प्रहार किया कि दादी दुनिया को ही छोड़ गई। पोते के मार से घायल दादी को उसकी बहू यानि हत्यारे की मां ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा महिला के बाद घर वाले शव को लेकर थाने पहुंच गए।
परिजनों ने आरोपी पोते के खिलाफ दादी की हत्या का मामला दर्ज कराया। पुसिल ने मामला दर्ज करने के बाद शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। आरोपी पोते की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि महाराजगंज के भारीबैसी निवासी विशाल पुत्र बहरइची अपनी 72 वर्षीय दादी सहोदरा देवी से रुपये शनिवार सुबह मांग रहा था। रुपये न देने पर पोते ने दादी के हाथ से डंडे को लेकर उसके सिर पर मार दिया। पोते की मार से दादी धड़ाम से गिर पड़ी।
दादी का गिरते देख पोता घर से फरार हो गया। इसके बाद घर वाले घायल वृद्धा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर वाले वृद्धा का शव लेकर कैंपियरगंज थाने गए।
फरेंदा थानाक्षेत्र में घटना घटित होने के कारण कैंपियरगंज पुलिस ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष फरेंदा गिरजेश उपाध्याय को दी। सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपित युवक की तलाश में गांव में छापेमारी भी की गई ।वहीं पोते की मार से वृद्धा की मौत से घर वालों को गहरा सदमा लगा है। एक तरफ घर की वृद्ध महिला की मौत हो गई, दूसरी तरफ घर का चिराग हत्यारा बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें