प्रतीकात्मक चित्र |
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जमीन के लिए रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई हैं। यहां मात्र चार फीट जमीन के लिए छोटे भाई ने फावड़े से काटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वहीं घर वाले यह समझ नहीं पा रहे है कि चार फीट जमीन का विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा। घर वालों के मुताबिक जमीन देने का समझौता भी हो चुका था, इसके बाद भी आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। यह दिल दहला देने वाली वारदात आजमढ के जीयनपुर कोतवाली में हुई है।
यहां छोटे भाई ने फावड़े से काटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। वहीं पति की मौत से दुखी पत्नी बेसुध हुई है और बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक और आरोपी के घर वाले आस-पास ही रही रहते है। भाई की हत्या के बाद हत्यारोपित भाई खून से सना हुआ फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंचका अपना गुनाह कुबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
यह मामला आजमगढ़ जिले के जीयनपुर बाजार अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड बरई टोला निवासी मेवा चौरसिया 62 पान की दुकान चलाकर जीवन यापन करते थे। वह बुधवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे।
रात में करीब ढाई बजे उनके छोटे भाई कैलाश चौरसिया 56 ने फावड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। घायल युवक की चीख सुनकर परिवार वाले जगे तो खून से सना शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। कैलाश वारदात करने के बाद फावड़ा लेकर सीधा कोतवाली में जा पहुंचा।
पुसिल वाले हत्यारे के हाथ में खून से सना फावडा देखकर पहले सन्न रह गए, पूरा मामला जानने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उसके घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। वह वृद्ध की मौत से परिजन बेहाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें