23 जून 2021

हल्दी लगी बड़े भाई को और घोड़ी चढ़ा छोटा भाई, जानिए पूरा मामला

चंदौली।  एक कहावत है जोड़ियां भगवान बनाकर धरती पर भेजता है। कोई लाख चाहे वह अपनी जोड़ी को तोड़ नहीं सकता। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के चंदौली से सामने आया। यहां घर में बड़े बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान कुछ ऐसी घटना घटी कि बड़े भाई को हल्दी लगने के बाद भी छोटे भाई को घो​ड़ी चढ़ना पड़ा। रिश्ते है अनमोल में इस कहानी के जरिए यह समझाने का प्रयास करेंगे कि जब युवती का रिश्ता उपर से छोटे भाई से जुड़ा था तो बड़े भाई से उसकी शादी कैसे हो सकती है। इसके अलावा बड़े भाई ने जब पहले ही अपना हमसफर चुन लिया था ​तो वह फिर भला किसी और जोड़ी को कैसे तोड़ सकता। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_58.html

 प्रतीकात्मक चित्र


दरअसल चंदौली के रहने वाले एक युवक का बिहार की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने परिवार वालों को बिना बताए दोस्तों के सामने एक मंदिर में विवाह कर लिया था। विवाह के बाद युवक ने घर वालों को मनाने के बाद दुल्हन विदा कराने का वादा करके दुल्हन को घर लौटा दिया था। इस दौरान उसके घर वालों ने उसका रिश्ता कही और तय कर दिया था। गत दिवस जब उसकी हल्दी की रस्म चल रही थी तो उसकी पत्नी अपने घर वालों को साथ लेकर अपनी ससुराल पहुंच गई। युवती ने शादी की रस्में रूकवा दिया था, और अपनी शादी का जब उसने सबूत दिया तो उसके ससुराल वाले उसे बहू मानने से इन्कार नहीं कर सके। बड़े बेटे के पहले से शादीशुदा निकलने के बाद उसके घर वालें ने जहां उसका दूसरा रिश्ता तय हुआ था वहां संदेश देकर छोटे बेटे से शादी करने को राजी किया इसके बाद छोटा बेटा घोड़ी चढ़कर अपनी होने वाली भाभी को पत्नी बनाकर विदा कराकर घर लाया । 


मामला चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी बड़े भाई का रिश्ता धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ तय हुआ था। इन दोनों की शादी मंगलवार को होना तय थी। लेकिन, बरात जाने से एक दिन पहले सोमवार को दूल्हे की प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे आ गई। उसने खुद को दूल्हे की पत्नी बताकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कहानी में नया मोड़ आया। दोनों पक्ष की सहमति पर बड़े भाई की जगह उसके छोटे भाई की बरात मंगलवार की शाम धूमधाम के साथ निकली। छोटे भाई ने अपनी होने वाली भाभी के साथ सात फेरे लेकर उसे अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया।


बड़े भाई की बरात मंगलवार को जानी थी लेकिन इसके एक दिन पहले एक युवती और उसके परिजन पहुंच गए। रामपुर चौकी पहुंचकर युवती ने खुद को दूसरी शादी रचाने की तैयारी करने वाले युवक की पत्नी बताते हुए शादी पर रोक लगाने की मांग की। सबूत के तौर पर बिहार स्थित मां मुंडेश्वरी देवी के मंदिर में की गई शादी के फोटो भी दिखाए। इसके बाद पुलिस ने युवक व उसके परिजनों को रामपुर चौकी पर बुलाया। जांच में युवती की बात सही निकलने पर युवक ने लिखा-पढ़ी के बाद युवती को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। अंत में परिजनों ने मंगलवार को बड़े भाई की जगह उसके छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बरात ले गए। धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार छोटे की भी शादी संपन्न हुई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। 

 इसे भी पढ़े...

  1. पति के मोबाइल पर प्रेमिका का मैसेज देख पत्नी हुई आग बबूला,दोनों को लेकर पहुंच गई थाने
  2. मजबूत रिश्ता: दूल्हे ने बिना बैंड बाजा बरात के पहुंचा शादी करने, बिना दहेज के घर लाया दुल्हनियां
  3. शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को दिखा बेटी का शव तो कलेजा हुआ छलनी
  4. शादी की जिद्द पर अड़ी दो ल​ड़कियां घर वाले नहीं हुए राजी तो हो गई फरार, जानिए फिर क्या हुआ


कोई टिप्पणी नहीं: