24 जून 2021

बैंक का लोन माफ कराने पत्नी प्रेमी के हाथों पति की कराई हत्या, ऐसे पकड़ में आए अपराधी

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से रिश्ते की हत्या की एक खबर सामने आई। यहां एक महिला ने बैंक का लोन माफ कराने के लिए अपने आशिक से पति की हत्या करा दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके बैंककर्मी प्रेमी राजू कुमार और उसके दोस्त संजीत पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

दरअसल मृतक की पत्नी का एक बैंक कर्मी राजू कुमार से कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक धर्मेंद्र रविदास की पत्नी का  बंधन बैंक में नौकरी करने वाले राजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजू ने धर्मेंद्र रविदास को 90 हजार रुपए का लोन दिलवाया था। धर्मेंद की आार्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वह लोन की किस्त नहीं भर पा रहा था। इसी बीच मृतक की पत्नी और उसके आशिक के बीच मोहब्बत बढ़ती गई। राजू ने अपनी प्रेमिका को साथ रखने के लिए एक तरकीब निकाली उसने उसे बताया कि यदि उसकी पति की मौत हो जाए तो लोन भी माफ हो जाएगा और दोनों के बीच दीवार भी हट जाएगी।  

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_79.html
प्रतीकात्मक चित्र


धर्मेंद्र रविदास की हत्या के लिए उसकी पत्नी और उसके आशिक ने 50 हजार रुपए का सौदा किया था। घटना की रात उसकी पत्नी ने पहले से ही दरवाजा खोल रखा था। इसके बाद संजीत पंडित उसके घर में घुसा और सो रहे धर्मेंद्र रविदास के सिर में सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध पाते हुए पड़ताल की तो प्रेमी राजू कुमार के पास से पुलिस को धर्मेंद्र की पत्नी की फोटो मिली है। इसके अलावा कई सिम कार्ड, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस व एक बाइक जब्त किया गया है। कटिहार आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक घटना 20 जून की है।


हत्या के बाद राजू कुमार और संजीत पंडित भाग निकले और उसकी पत्नी बेहोशी का नाटक करते हुए घर के आंगन में गिर गई। इसके थोड़ी देर बाद उसने अपने देवर और घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। उधर को अंजाम देने के बाद राजू कुमार और संजीत पंडित पूर्णिया चले गए। हालांकि राजू अगले दिन कटिहार लौट आया, जिससे किसी को उससे उस पर शक न हो। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए, तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें...

कोई टिप्पणी नहीं: