15 जून 2021

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को दिखा बेटी का शव तो कलेजा हुआ छलनी

मुरादाबाद। मुरादाबाद के रहने वाले एक मा​ता-पिता बड़े अरमानों से अपनी बेटी के हाथ पीलेे करने का सपना देख रहे थे। इसके लिए उन्होंने पास के ही गांव के एक युवक से बेटी का रिश्ता तय किया था। इसी माह बीस तारीख को बरात आनी थी। लड़का-लड़की दोनों को पसंद करते थे दोनों फोन पर बातें भी किया करते थे। देानों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी थी। पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने शुरू कर दिया था। सोमवार को कार्ड बांटकर लौट रहा था तो रास्ते में भीड़ दिखाई दी। उसने भी रूक कर मामला जानना चाहा । जब करीब पहुंचकर उसने देखा तो वहां उसकी बेटी बेढाल पड़ी हुई थी। उसे कुछ समझ में ही नहीं आया कि यह क्या होगा उसकी बेटी को किसने मौत की नींद सुला दी। थोड़ी देर मे जानकारी होने पर युवती की मां भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटे को उसके होने वाले पति ने सुबह फोन करके शादी के लिए शेरवानी पसंद करने के लिए बुलाया था। उसकी मां ने होने वाले दामाद पर बेटी की हत्या की आशंका जताई। महिला के आरोप के बाद पुलिस ने होने वाले दामाद को ​फोनकर बुलाया  पूछताछ करने पर संदेह हुआ तो पुलिस ने सख्ती बरतीं। पुलिस के आगे युवक की एक नहीं चली, उसने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_33.html
  प्रतीकात्मक चित्र


यह मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में लालपुर पीपलसाना से सामने आया है। यहां डिलारी सुरजन नगर मार्ग पर एक युवती का शव मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गई। पुलिस पहुंची और से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर पा रहा था। इसी दौरान शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे लालापुर पीपलसाना निवासी मदन पाल सिंह ने चौकी श्रीनाथ ने शव की पहचान अपनी बेटी टीना उर्फ मीनाक्षी 19 वर्ष के रूप में की। हालांकि वह समझ नहीं पा रहे थे कि उनकी बेटी की हत्या किस तरह हो गई, थोड़ी देर में परिवार के अन्य लोग भी आ गए और मृतका की मां भी वहां पहुंच गई।


मृतक युवती की मां ने पुलिस को बताया कि सुबह उसकी बेटी के मंगेतर का फोन आया था, उसने बेटी को बुलाया था कि सुरजन जाकर शेरवानी खरीदना है। पुलिस ने मां के आरोप की जांच करने के लिए तुरंत मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया, उसने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है। उसने यह भी बताया कि उसके साथ ऐसा करने में उसके भाई ने भी साथ दिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि आगामी 20 जून को उसकी शादी होनी थी 


बेटी की विदाई का सपना देख रहे मां-बाप बुरी तरह टूट गए। पूरा परिवार रो-रोकर बुरा हाल है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि होने वाले दामाद ने क्यों उनकी बेटी को इतनी दर्दनाक मौत दी। वहीं पुलिस आरोपी युवक से इस बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 इसे भी पढ़ें...


कोई टिप्पणी नहीं: