25 जून 2021

प्रेमिका के परिजनों ने युवक की कोर्ट के बाहर की पीटाई तो युवक ने घर लौटकर दे दी जान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला एक युवक आ​जीविका की तलाश में पंजाब गया था। वहां काम के दौरान उसकी मुलाकात झारखंड की युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान बढ़ी और मोहब्बत हो गई। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी तो दोनों साथ जीने -मरने का सपना देखने लगे। युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए वह युवती पर बंदिशें लगाने लगे। 

प्रेमी युगल एक दूसरे से दूर नहीं रहना चाहता था। साथ रहने की चाहत में दोनों ने एक साथ घर छोड़ दिया था। इससे युवती के परिजनों ने क्षुब्ध होकर युवक पर युवती को बहका भगा ले जाने का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने कुछ दिन बाद खोजकर वापस लाई और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया था। मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी सिलसिले में युवक का झारखंड आना-जाना लगा रहता था। गत दिवस वह कोर्ट सुनवाई के लिए झारखंड गया था। सुनवाई के बाहर युवती के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी थी। इससे क्षुब्ध युवक ने जौनपुर लौटने के बाद शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_50.html

प्रतीकात्मक चित्र


जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और परिजनों को इसकी सूचना मिली। युवक की जेब से मिले सुसाइड नोट से इस मामले का खुलासा हुआ। सुसाइड नोट के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के अशोकपुर कला (खेमनापुर) निवासी प्रवीण कुमार (23) पुत्र रामबुझारत प्रेमिका के परिजनों द्वाारा की गई पीटाई से क्षुब्ध था। 

वहीं पर झारखंड निवासी एक परिवार की युवती से प्रेम हो गया। दोनों वहां से भाग निकले थे। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ झारखंड में अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की पैरवी करने के लिए जब वह भी झारखंड जाता था तो वहां प्रेमिका के परिजन उसकी पिटाई करते थे। सुलह करने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की जाती थी। इससे क्षुब्ध होकर वह जान दे रहा है। 

 इसे भी पढ़ें...


कोई टिप्पणी नहीं: