09 मई 2021

प्रेमी को आधी रात को मिलने घर में बुलाया, मां के जाग जाने पर सुलाई मौत की नींद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में रिश्तों की हत्या की खबर ने लोगों को चौंका दिया। दरअसल यहां की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम -प्रसंग चल रहा था। युवक युवती के इशारे पर उसके घर में आधी रात को आता-जाता था। यह सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था। इसी तरह गुरुवार रात को युवती ने अपने प्रेमी को घर में बुलाया जब दोनों घर में मोहब्बत भरी बातें कर रहे थे तो इसी दौरान युवती की मां जाग गई। बेटी के साथ गांव के युवक को देखकर गुस्से से लाल हो गई। मां बेटी को बहुत बुरा भला कहा। मां की डांट से युवती इतनी नाराज हो गई कि उसने मां को जमीन पर गिराकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती को उसके प्रेमी ने उसके कमरे में बंद करके फरार हो गया। ताकि पुलिस को लगे किसी ने उसकी मां की हत्या की और बेटी बीच में न आए इसलिए हत्या से पहले दरवाजा लगा दिया था। सुबह जब घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी थी। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_582.html
 प्रतीकात्मक चित्र


मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस जांच कर रही थी तो उसे बेटी पर शक गया। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए बेटी के नंबर को सर्विलांस पर डाला। मोबाइल नंबर से युवती के प्रेमी के बारे में पता चला और घटना वाले दिन उसके युवती के साथ होने की तफशीश भी हो गई। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को जब गिरफ्तार करके पूछताछ की तो दोनों ने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया। 

 पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फूर हुई महिला, पति ने ऐसे कुतरे पर 

 20 वर्षीय रोली मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह गांव के ही रहने वाले राहुल उर्फ भानु से प्रेम करती थी। गुरुवार की रात प्रेमी राहुल को घर बुलाया था। आंगन के दरवाजे से राहुल जब अंदर आया तो रोली की मां सुनीता जाग गई। राहुल को घर के अंदर पाकर मां ने बेटी को डांट लगाई  इससे नाराज होकर रोली ने मां सुनीता को जमीन पर गिरा कर मुंह दाब दिया। राहुल ने सुनीता का गला दबाकर हत्या कर दी। सुनीता की मौत हो जाने के बाद राहुल ने रोली को घर मे बन्द कर दिया। खुद दीवार से कूदकर भाग गया। इस सम्बंध में मृतका के पति अनिल की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर दोनों को जेल भेज दिया है। 

शादी के बाद भी महिला ने किया गांव के युवक से प्यार, प्रेमी ने दी ऐसी दर्दनाक मौत 

मालूम हो कि राजनधानी से सटे इंटौजा के तिलकपुर गांव में एक महिला सुनीता की संदिग्ध मौत हुई थी। के मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी रोली मिश्रा और उसके प्रेमी राहुल उर्फ भानु को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए दोनों ने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को जेल भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: