11 मई 2021

लॉकडाउन से बेरोजगार हुए युवक ने पहले पत्नी-बच्चे को मारा, फिर झूल गया फंदे पर

पुणे। कोरोना की वजह से लोग गहरे अवसाद में जा रहे है किसी का काम धंधा चौपट हो जा रहा है तो किसी की नौकरी चली जा रही है। या अपनों के खोने के डर से लोगों में अवसाद तेजी से बढ रहा है। ऐसे में लोग कोई जिंदगी को खत्म करने पर तुल रहे है। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुई । यहां अवसाद में आकर एक युवक ने पहले पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद खुद फांसी  के फंदे पर लटक कर जान दे दी। युवक ने यह खतरनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह बेरोजगारी से तंग आ गया था, घर में खाने के लिए कुछ नहीं था, बच्चे की भूख उससे देखी नहीं गई। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_10.html
प्रतीकात्मक चित्र


पुणे के लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमंत शिंदे (38) लॉकडाउन की वजह से पिछले कई महीने से बेरोजगार चल रहा था। घर में कुछ खाने को नहीं था,नौबत भूखे मरने की आ गई थी, माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने पहले अपनी पत्नी प्रज्ञा(28) और बेटे शिवतेज(1) को मौत के घात उतारा और फिर दूसरे कमरे में फंदे पर झूल कर जान दे दी।

 कोरोना संक्रमितों की सेवा की खातिर महिला डॉक्टर ने तोड़ दी अपनी शादी 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शिंदे परिवार मूल सोलापुर का रहने वाला है। नौकरी के सिलसिले में वह पिछले साल यहां कदमवाद बस्ती में रहने आया था। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज राजेन्द्र मोक्षी ने बताया,'बेरोजगारी के कारण, वह दुखी चल रहा था। घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। 

मानवता शर्मसार: बेटी का शव खाट पर लटका कर मजबूर पिता लेकर पहुंचा पीएम कराने 

परेशान युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद, हनुमंत ने रविवार को फांसी लगा ली थी। हनुमंत के पिता दरयप्पा अर्जुन शिंदे की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 309 (आत्महत्या करने का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया है।

मालूम हो कि जब कोरोना महामारी का प्रकोप पहली साल फैला था तो लोग गरीबों की खुलकर मदद कर रहे थे, सरकार की तरफ से भी आर्थिक सहायता मिलती थी, लेकिन इस बार न तो समाजसेवी सामने आ रहे है न ही सरकार की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए है कि गरीब परिवार अपना पेट भर सकेंं।

अमर प्रेम:नवविवाहिता ने डिप्रेशन में की खुदकुशी, सूचना मिलते ही पति ने जर्मनी में लगाई फांसी 

कोई टिप्पणी नहीं: