01 मई 2021

शादी के चंद घंटे बाद मां, भाई और भाभी की मौत की खबर से दुल्हन हुई बेहाल

आगरा। आगरा की रहने वाली एक युवती की शुक्रवार देर रात को एक मैरिज गार्डन से शादी हुई थी। घर वालों ने उसे हंसी-खुशी विदा किया था।अपनी आंखों में भावी जीवन का सपना लेकर रवाना हुई दुल्हन को नहीं पता था कि उसे चंद घंटे बाद ही दिल को झकझोरने वाला समाचार मिलेगा। जैसे ही युवती ससुराल पहुंची, थोड़ी ही देर में उसे अपनी मां, भाई और भाभी की मौत ने झकझोर कर ​रख दिया। दुल्हन की आंखों में चंद मिनट पहले जो खुशी के आंसू थे वह गम के आंसू में बदल गए। रोती विलखती दुल्हन अपनी मां, भाई और भाभी को अंतिम विदाई देने ससुराल से ​मायके ​के लिए निकल पड़ी।

बहन की डोली उठने के ए​क दिन पहले उठी भाई की अर्थी, मां गहरे सदमें में

दरअसल आगरा का रहने वाला एक परिवार अपनी लाडली बेटी की शादी करने के लिए टूंडला में मैरिज हॉल बुक किया था। शुक्रवार रात को बेटी विधि विधान से शादी के बाद शनिवार सुबह विदा करके घर लौट रहा था। घर लौटते समय परिवार की गाड़ी सड़क के किनारे लगे सीमेंट के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में मां—बेटे और बहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज निति अस्पताल में चल रहा है।  

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
प्रतीकात्मक चित्र


यह  कार एत्मादपुर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर हुआ। कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार मां, बेटे और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे और दो बच्चे घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग

आगरा के सदर क्षेत्र में उखर्रा रोड निवासी राजकुमार पाराशर की बेटी की शुक्रवार को टूंडला से शादी थी। रात में टूंडला स्थित मैरिज होम में शादी करने के बाद शनिवार सुबह परिवार दो गाड़ियों से परिवार को लोग घर लौट रहे थे। सुबह साढ़े आठ बजे एक कार एत्मादपुर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर रहन कलांं के पास अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी आरसीसी की रेलिंग से टकरा गई। 

सड़क हादसे में पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया उसका संसार, तीन बच्चे हुए अनाथ

कार में सवार सुमन पाराशर पत्नी राजकुमार, सुमन के बेटे सौरभ और दूसरे बेटे गौरव की पत्नी गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहित और उनके बच्चे अंजलि और शालू घायल हो गए। पुलिस सभी को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। थोड़ी देर बाद राजकुमार भी वहां पहुंच गए। तीन लोगों की मौत की खबर जब उनके मोहल्ले में पहुंची तो कोहराम मच गया। जो रिश्तेदार रात में शादी में शामिल होकर घर पहुंचे थे उन्हें जब मौत की खबर मिली तो फिर वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकल पड़े।

तीन युवतियों को डंपर ने कुचला, दो सगी बहनों की मौत से मां हुई बदहवास


कोई टिप्पणी नहीं: