प्रतीकात्मक चित्र |
हरियाणा। हरियाणा के रादौर में गत दिवस दिल को रूलाने वाली घटना घटी। यहां एक घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। घर वाले रात में डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान डीजे पर डांस कर रहे बनने वाली दुल्हन के भाई अटैक आ गया नाचते-नाचते वह धड़ाम से गिर गया।
जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे उठाकर सोफे पर लिटाए तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थ। भाई की मौत के बाद घर में खुशियों के पल गम में बदल गए। वहीं बहन की डोली उठने के एक दिन पहले जब भाई की अर्थी उठी तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
यह दुखद घटना हरियाणा के रादौर गांव घिलौर में हुई। यहां गुरुवार की रात युवती की शादी की खुशियां गम में बदल गईं।रात्रि में परिवार के लोग डीजे बजाकर खुशिया मना रहे थे, इसी दौरान नाचते समय युवती के भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुखविंद्र शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल लाडवा में कार्यरत गांव घिलौर निवासी डॉ. पूजा दत्ता की 3 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के गांव दगारी के एक पैलेस में शादी हाेनी है।
जिसे लेकर घर में जश्न का माहौल था। नाचते-नाचते डॉ. पूजा दत्ता का छोटा भाई रजत दत्ता उर्फ लाडी (24) बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मुलाना अस्पताल में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वह पूजा का इकलौता भाई था। रजत गांव में खेती करता था।
लगभग 2 वर्ष पहले उसके पिता रामनाथ दत्ता की मौत हो गई थी। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है। वहीं बनने वाली दुल्हन डॉक्टर पूजा दत्ता की आंखों सें आंसू नहीं रूक रहे है। वह लगातार अपने इकलौते भाई के गम में रोई जा रही है।
डॉ.पूजा की मां हादसे के दिन से ही गहरे सदमें में हैं, जहां दो दिन पहले तक बेटी की विदाई की तैयारी चल रही थी, वही बेटे के अंतिम संस्कार ने सबको रूला दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें