27 अप्रैल 2021

सड़क हादसे में पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया उसका संसार, तीन बच्चे हुए अनाथ

अंबाला। हरियाणा के अंबाला में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी  पत्नी और 3 बच्चे घायल है। पत्नी को युवक मायके से लेकर बाइक से लोट रहा था।  इन चारों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर चल रहे युवक के ससुर ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की मौत उसकी पत्नी की आंखों के सामने हुई। पति को मरते देख पत्नी की दुनिया उजड़ गई वह गहरे सदमें में चली गई है। वहीं उसके तीनों बच्चे पिता को याद करके लगातार रोए जा रहे है। 

 एक साथ माता-पिता की मौत से बच्चे हुए अनाथ, खबर सुनकर घर में पसरा मातम

अंबाला की थाना सदर पुलिस को दिए बयान में मृतक के ससुर धर्मपाल ने बताया कि उसकी तीन बेटियों और एक बेटे में से बड़ी बेटी अमनदीप कौर की शादी 2015 में पटियाला के गांव मलिकपुर हरविद्र सिंह के साथ हुई थी। इस शादी से उनके पास दो बेटियां और एक बेटा हैं।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_45.html
demo pic


 बीते दिन चारों उनके गांव कौंकपुर मिलने के लिए आए थे। दोपहर का खाना खाने के बाद दामाद, बेटी और उनके बच्चे मलिकपुर के लिए चले थे। उसे भी मटेड़ी में घर का राशन लेने जाना था, इसलिए वह भी बेटी और दामाद के साथ अपनी अलग बाइक पर हो लिया।

मंदिर से पूजा करके लौट रही मां -बेटे की बाइक भैंस से टकराई दोनों की मौत

अंबाला-पिहोवा रोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही हरविद्र सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी करीब 50 मीटर तक रगड़ लगते हुए सड़क पर गिरे। उन्हें पीछे चल रहे धर्मपाल ने राहगीरों की मदद से ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने हरविद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया और अमनदीप कौर, उसके तीन बच्चों तमन्ना, तनुजा और शिवजोत को गंभीर हालत में चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया।

 घर चलाने खरीदी कार, इसी कार ने चार परिवारों को कर दिया तबाह

धर्मपाल के मुताबिक हालांकि कार चालक हादसे के बाद उनके दामाद की तरफ आ रहा था, मगर भीड़ को देखकर मौके से कार सहित फरार हो गया। पुलिस ने धर्मपाल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके तफ्तीश आरंभ कर दी है।

तीन युवतियों को डंपर ने कुचला, दो सगी बहनों की मौत से मां हुई बदहवास


कोई टिप्पणी नहीं: