26 अप्रैल 2021

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग

हसनपुर। कोरोना की वजह से लोगों को बहुत गहरे जख्म मिल रहे है। इस जख्म को भुलाने में लोगों को कई साल लग जाएंगे। कुछ ऐसा ही जख्म खाया है, एक नवविवाहिता ने उसके हाथों की मेहंदी भी छूट नहीं पाई थी, कि कोरोना की वजह से उसका सुहाग उजड़ गया। पति की मौत से पत्नी बेहाल हो गई  ।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_622.html
demo pic


रविवार को कोरोना संक्रमित जिला सहकारी बैंक के 29 वर्षीय क्लर्क की मौत हो गई। जिला सहकारी बैंक के क्लर्क की 15 फरवरी को शादी हुई थी। पिता का एक साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पिता के आश्रित होने पर ही उसे बैंक में नौकरी मिली थी। वही परिवार में अकेला आजीविका चलाने वाला था।


रविवार सुबह क्लर्क की अचानक तबीयत खराब हुई। सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन उसे मेरठ ले जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। क्लर्क की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अभी घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।  पति की मौत की खबर से ही नवविवाहिता की सदमें में बेहोश हो गया। 


अभी उसका वैवाहिक जीवन अच्छे से शुरू भी नहीं हुआ था कि कोरोना की वजह से उसकी हाथों की मेहंदी छूट गई। वहीं बेटी के विधवा होने की खबर से उसकी मां और पिता समेत पूरे परिवार पर गम का बादल छा गए वहीं मृतक की मां का सहारा छिन गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: