28 अप्रैल 2021

खेलते-खेलते तीन साल का बालक गिरा बोरवेल में, लाख कोशिश के बाद भी नहीं बची जान

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई में  मंगलवार शाम को एक दिल दहाने वाला मामला समाने आया। यहां खेत में भाई के साथ खेलते समय तीन साल का मासूम बोरवेल में जा गिरा। छोटे भाई को बोरवेल में गिरते देख बड़े भाई ने शोर मचाकर मां को बुलाया। बड़े बेटे की चीख-पुकार सुनकर जब मां उसके पास पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसे समझ में नहीं आ  रहा था कि अब क्या करू महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 एक साथ चार बच्चों की मौत से मां का कलेजा हुआ छलनी, आंखों से नहीं रूक रहे आंसू

मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू चलाया। जेसीबी से 18 फीट की खुदाई कर रात करीब 9 बजे बच्चे को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_622.html

 प्रतीकात्मक चित्र


हरदोई के हलपालपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सतौथा गांव में अरविंद खेतीबाड़ी व मजदूरी कर परिवार चलाता है। उसके दो बेटे हैं। मंगलवार शाम करीब 6 बजे पत्नी कुंती गांव के बाहर खेत मे गेहूं की बाली बीन रही थी। दोनों बच्चे खेत में ही खेल रहे थे। बच्चे खेलते-खेलते पुराने बोरवेल के पास पहुंच गए। 3 साल का बेटा श्यामजी अचानक बोरवेल में गिर गया। यह देख बड़े भाई 7 वर्षीय रामजी ने रोते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर कुंती व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

तीन युवतियों को डंपर ने कुचला, दो सगी बहनों की मौत से मां हुई बदहवास

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।कोतवाली प्रभारी दीपक शुक्ला के साथ दमकल, एम्बुलेंस पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू किया गया। जेसीबी के जरिए बोरवेल के पास करीब 18 फीट का गड्ढा खोद बच्चे को बाहर निकाला गया। सीएचसी हरपालपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया किया कि बोरवेल गांव के ही लज्जाराम के खेत में है। दो साल पहले यहां बोरिंग कराई गई थी। तब पानी न निकलने पर उसे खुला छोड़ दिया गया था। यही लापरवाही हादसे का कारण बन गई।

 एक साथ जब चचेरे भाईयों की उठी अर्थी तो हर आंख हो उठी नम, रोते हुए पिता ने दी मुखाग्नि



कोई टिप्पणी नहीं: