14 अप्रैल 2021

मंदिर से पूजा करके लौट रही मां -बेटे की बाइक भैंस से टकराई दोनों की मौत

 बिहार। उत्तर प्रदेश के  गहमर स्थित कामाख्या मंदिर से दर्शन पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना में मृतक दोनों की पहचान बक्सर  के पीपी रोड निवासी रामजी केशरी की पत्नी और पुत्र के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही  घर वाले दोनों शवों को लेने गाजीपुर चले गए हैं।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम एक साथ उठी दोनों की अर्थी, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चैत्री नवरात्र के पहले दिन रामजी केशरी की पत्नी 47 वर्षीय रेखा देवी अपने 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के साथ बाइक से गहमर स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी। वहां पूजा अर्चना करने के बाद तकरीबन 10:30 बजे के करीब मां-बेटे दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। 


https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_93.html
प्रतीकात्मक चित्र
तभी ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर गहमर ईदगाह के समीप सड़क पर जा रही एक भैंस अचानक भड़क कर बाइक के सामने आ गई, इससे टकराने के बाद बाइक हवा में उछल गई और दोनों मां-बेटे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना में जख्मी दोनों को स्थानीय पुलिस ने तत्काल भदौरा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मां को मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर रूप से जख्मी बेटे को गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

 पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद घरवाले गाजीपुर अस्पताल पहुंचने के साथ ही उनकी चीख - पुकार से माहौल गमगीन हो गया। गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि बक्सर निवासी मां और बेटा कामाख्या मंदिर से दर्शन पूजन कर घर लौट रहे थे। उनकी बाइक भैंस से टकरा गई। घायलवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत होने के बाद पोस्टमार्टम कर शव घरवालों को देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: