09 अप्रैल 2021

एक साथ माता-पिता की मौत से बच्चे हुए अनाथ, खबर सुनकर घर में पसरा मातम

 हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना गुरुवार को सामने आई। यहां एक सड़क हादसे में एक साथ माता-पिता की मौत होने के बाद उसके बच्चे अनाथ हो गए।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_53.html
demo pic

 जैसे ही माता-पिताकी मौत की खबर घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। बच्चों की  तो दुनिया ही लूट गई। बच्चों का करूण रूदन सुनकर हर किसी की आंख भर आई । यह दिल को झकझोरने वाला हादसा हरदोई कोतवाली के सिकंदरपुर के पास बाइक सवार लोनी चीनी मिल के कर्मचारी की पत्नी सहित ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। 

अमर प्रेम: पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली दोनों की चिता

पति -पत्नी की मौत के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए।  पीलीभीत जनपद के थाना बीसलपुर के गांव मैनी निवासी राम औतार मिश्रा 2005 से डीसीएम लोनी चीनी मिल में फोरमैन पद पर कार्यरत थे।

गुरुवार को वह अपनी पत्नी देवी मिश्रा के साथ बाइक से कही जा रहे थे। सिकन्दरपुर में स्टेट बैंक के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दंपति बाइक से उछलकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मोहल्ला महमंद निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 


वहीं एक ही दिन पति- पत्नी की मौत  होने से पूरे मोहल्ले में गम का  माहौल है। देर शाम जब पीएम के बाद शव घर पहुंचा तो सबकी आंखों से आंसूओं की धार निकल पड़ी। परिजनों रोते -बिलखते एक साथ दोनों को अंतिम विदाई दी।
 
दिल को झकझोरने वाली यह कहानी जरूर पढ़िएं 

कोई टिप्पणी नहीं: