30 अप्रैल 2021

सच्चा रिश्ता: कोरोना संक्रमित बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां ने दम तोड़ा

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से मां -बेटे के सच्चे रिश्ते की कहानी सामने आई। यहां कोरोना संक्रमण से जूझ रहे बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने दम तोड़  दिया। मां-बेटे के निधन से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल 42 वर्षीय युवक की बुधवार शाम को कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत के 12 घंटे बाद उसकी 68 वर्षीय वृद्ध मां ने भी दुनिया छोड़ दिया।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_789.html

प्रतीकात्मक चित्र


बेटे का स्थानीय मुक्तिधाम में कोविड प्रोटाकाल से अंतिम संस्कार हुआ है। 12 घंटे में मां-बेटे की मौत से लोगों में शोक है।मालूम हो कि असीम शुक्ला दिल्ली में प्राइवेट बैंक में कार्यरत थे। वे 22 अप्रैल को दिल्ली से भिंड आए थे। संक्रमित होने से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान असीम शुक्ला का 28 अप्रैल को निधन हो गया। 

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग

उनके अंतिम संस्कार के बाद बेटे की चिता की आग ठंडी नहीं हो पाई कि गुरुवार 29 अप्रैल को सुबह छह बजे उनकी मां 68 वर्षीय रेखा शुक्ला की मौत हो गई। बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर सकीं। असीम शुक्ला के परिवार में पत्नी के अलावा तीन वर्ष की बेटी, एक वर्ष का बेटा है। 

पति को दर्द से तड़पते देख नहीं सकीं महिला, अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

 वहीं पति और सास की मौत उनकी पत्नी पूरी तरह टूट चुकी है। एक तरफ उनके जीने का सहारा छिन गया दूसरी तरफ तीन वर्ष की बेटी के सिर से पिता और दादी का प्यार छिन गया। कोरोना की वजह से अच्छे से अच्छा रिश्ता दिन प्रतिदिन विखरता जा रहा है। 

पति की जान बचाने सावित्री बनी रेनू, लेकिन कोरोना रूपी यमराज के सामने हार गई


कोई टिप्पणी नहीं: