29 अप्रैल 2021

सात जन्मों का प्यार: पति की कोरोना से मौत तो पत्नी घर में फांसी लगाकर दी कर ली खुदकुशी

कोरबा। कोरोना की वजह से अच्छे से अच्छा रिश्ता बिखर रहा है। कोई कोरोना के संक्रमण की वजह से दुनिया से जा रहा है तो कोई अपने के खोने की वजह से दुनिया छोड़ रहा है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी का बुधवार को अंत हो गया। यह प्रेम कहानी 18 साल पहले शुरू हुई थी,लेकिन कोरोना की वजह से दम तोड़ गई। बुधवार सुबह 8 बजे भंवरकुआं के निजी अस्पताल में पवन पवार (36) निवासी सेंचुरी पार्क की कोरोना से मौत के ढाई घंटे बाद सदमें में पत्नी नेहा (34) ने फ्लैट में जाकर फांसी लगा ली।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_887.html
 प्रतीकात्मक चित्र


दोनों ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुभम का हाल ही में पीएससी के जरिए रेंजर के लिए चयन हुआ था। वे ट्रेनिंग के लिए देहरादून जाने वाले थे, लेकिन कोरोना हो गया। पांच दिन घर में इलाज किया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर 15 अप्रैल को भर्ती हुए। नेहा निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं।

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग

दोनों की मौत के बाद बड़वानी निवासी पवन के पिता ललित सोनी और नेहा के भाई अनुराग विश्वकर्मा निवासी बिलासपुर ने बताया कि पवन जब से बीमार पड़े, नेहा उनके साथ ही थी। चार दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो दोनों के घरवाले भी इंदौर आ गए। पवन की हालत देख नेहा बार-बार कहती थी कि कैसे भी उसे बचा लो, वरना मैं भी कुछ कर लूंगी। सुबह अचानक नेहा के सामने पवन की मौत हुई तो वह सहन नहीं कर सकी।

पति को दर्द से तड़पते देख नहीं सकीं महिला, अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

परिजन पवन का शव अस्पताल से बड़वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे इस बीच नेहा ने कहा- मुझे फ्लैट से कुछ कपड़े लाना है। वह भाई अनुराग को लेकर  फ्लैट पहुंची। भाई को नीचे यह कहकर रोक दिया कि मैं तुरंत कपड़े लेकर आती हूं। 10-15 मिनट बाद भी जब वह नीचे नहीं आई तो भाई ने फोन लगाया। उसने फोन नहीं उठाया तो अनुराग दौड़कर फ्लैट में पहुंचा। वहां नेहा फंदे पर झूलती नजर आई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया।

 पति की जान बचाने सावित्री बनी रेनू, लेकिन कोरोना रूपी यमराज के सामने हार गई

कोई टिप्पणी नहीं: