29 अप्रैल 2021

पति को दर्द से तड़पते देख नहीं सकीं महिला, अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली एक महिला ने दर्द से तड़प रहे पति का दर्द बर्दाश्त नहीं पा रही थी, इसलिए उसने पति से पहले अपना जीवन खत्म कर लिया।  मालूम हो कि इस महिला के ससुर का एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका था। महिला कोरोना की भयावहता को बहुत करीब से देख रही थी। महिला के पति को आक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। महिला का पिता बाजार सिलेंडर लेने गया था। जब पिता के सिलेंडर लेकर आने में देर होने लगी तो पति की सांसे अटकने लगी। पति का यह दर्द महिला से देखा नहीं गया। परेशान महिला ने अस्पताल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी।  महिला का पिता जब आक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंचा तो उसे अपनी बेटी की खुदकुशी का पता चला। बेटी की मौत और दामाद की दशा देखकर पिता विचलित हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पिता को संभाला। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_887.html

प्रतीकात्मक ​चित्र


मालूम हो कि महिला का पति कोरोना संक्रमित है और उसका इलाज गोल्ड हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती व्यक्ति का ससुर उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गया था। काफी देर हो गया पिता सिलेंडर लेकर नहीं पहुंचा तो पति की परेशानी देख महिला ने आत्महत्या कर अपनी लीला समाप्त कर ली। मृतक महिला के ससुर का अभी एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

 घटना की सूचना पाते ही गोल्ड हॉस्पिटल निकट मेडिकल कॉलेज पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। थाना प्रभारी चिलुआताल जय नारायण शुक्ल अपने सहयोगियों के साथ गोल्ड हॉस्पिटल पहुंचकर महिला का शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम भेजा। वहीं मां की मौत और पिता की बीमारी से बच्चे काफी तनाव में है। 

कोरोना के कारण मची तबाही की यह कहानी भी जरूर पढ़िएं 






कोई टिप्पणी नहीं: