ओड़िसा। प्यार अंधा होता है, प्यार न तो धर्म देखता है और न ही जाति या उम्र नहीं देखता इसके अलावा एक शब्द और प्यार के साथ जुड़नी चाहिए प्यार रिश्तों को खत्म कर देता है। आज रिश्ते है अनमोह है में एक ऐसी ही कहानी का जिक्र कर रहे है। इस कहानी में एक शादी शुदा महिला को एक पाकिस्तानी युवक से प्यार हो गया।
दोनों का प्यार तो वैसे फोन पर हुआ, लेकिन हुआ कि इतना गहरा कि महिला ने अपनी बसी बसाई गृहस्थी को छोड़कर अपने परिवार की जमा पूंजी लेकर घर से निकल पड़ी। जब वह बार्डर पर पहुंची तो पूछताछ इसका खुलासा हुआ तो इस प्रेम की दीवानी की आशिक से मिलने की हसरत अधूरी रह गई।
प्रतीकात्मक चित्र |
ओड़िशा की रहने वाली 25 वर्षीय शादीशुदा महिला सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक की इस कदर दीवानी हो गई कि वह अपना सबकुछ छोड़कर पाकिस्तान जाने के लिए पंजाब के डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंच गई।
बीएसएफ से इसकी सूचना डेरा बाबा नानक पुलिस को मिली तो उसने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उसके पास से 25 तोले सोने और 60 ग्राम चांदी के गहने बरामद हुए हैं। महिला शादीशुदा है, उसके पांच साल की बेटी भी है।
भेद खुलने पर पुलिस ने महिला के पति और पिता को बुलाकर बुधवार को उनके हवाले कर दिया। डीएसपी कंवलप्रीत सिंह ने बताया कि ओडिशा की रहने वाली इस महिला की शादी 2015 में उड़ीसा में ही हुई थी। उसके पांच साल की एक बेटी भी है। दो साल पहले महिला ने मोबाइल पर अजहर नाम का ऐप डाउनलोड किया और चैट करना शुरू कर दिया। उन दिनों वह अपने मायके आई हुई थी औैर वहां रहते हुए ही उसका पाकिस्तान के इस्लामाबाद के रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया।
दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर सोशल मीडिया यानि व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी। पाकिस्तानी लड़के ने उसे डेरा बाबा नानक से कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान आने को कहा। इसके बाद वह उड़ीसा से चलकर पहले दिल्ली फिर दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से डेरा बाबा नानक पहुंची। महिला जब वह करतारपुर कॉरिडोर पहुंची तो बीएसएफ के जवानों ने उसे रोका और कहा कि इस समय पाकिस्तान जाना संभव नहीं है।
कोरोना की वजह से कॉरिडोर बंद हैं और पाकिस्तान जाने के लिए वीजा-पासपोर्ट जरूरी है।महिला पर शक होने के बाद बीएसएफ जवानों ने इसकी सूचना डेरा बाबा नानक पुलिस को दी और वह पूछताछ के लिए उसे थाने ले आई। उसने सारी कहानी बताई तो एसएचओ डेरा बाबा नानक ने ओडिशा पुलिस से संपर्क किया। वहां से पता चला कि पांच अप्रैल 2021 को इस महिला के लापता होने की सूचना उसके पति ने दर्ज कराई है।
जांच पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि यह महिला अपने घर से करीब 25 तोले सोना औैर 60 ग्राम चांदी के जेवर भी साथ लेकर आई है। एसएचओ ने ओडिशा पुलिस के मार्फत महिला के परिवारजनों को बुधवार को डेर बाबा नानक बुलाया और उसे उसके पति व पिता को बरामद किए गए जेवरात समेत सुपुर्द कर दिया। वहीं महिला द्वारा अपने प्रेमी के लिए इस तरह अपना घर बार छोड़कर जाने की खबर से सबको चकित कर दिया है।
प्यार के लिए पागल युवाओं की यह कहानी जरूर पढे..
मैं अपने प्यार के बिना नहीं रह सकती अगर किया तो अपनी जान दे दूंगी...
सोशल मीडिया की दोस्ती युवती को पड़ी इतनी भारी कि अब नहीं करेगी किसी से यारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें