ग्वालियर। एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवती ने सपने में भी नहीं सोचा था,कि वह जिससे सोशल मीडिया पर प्यार की बातें करती थी, वह उसे इतना बड़ा धोखा देगा। युवक ने युवती की दोस्ती का गलत फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। सोशल मीडिया ने जहां एक तरफ लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है, वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाने से नहीं चूक रहे है।
प्रतीकात्मक चित्र |
युवती ने बताया कि युवक ने उससे पहले सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया।एक दिन युवक ने प्यार का इजहार किया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब ब्लैकमेल कर वह शारीरिक शोषण करने लगा। 3 साल तक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़ित युवती ने हजीरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार के मुरार के बड़ागांव गुलाबपुरी निवासी 26 वर्षीय युवती को 2017 में सोशल मीडिया पर एक राहुल मलोटिया नाम के युवक से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। पहले कुछ दिन युवती ने दोस्ती स्वीकार नहीं की, लेकिन जब राहुल ने मैसेंजर पर भी मैसेज करने शुरू कर दिए तो युवती ने दोस्ती कुबूल कर ली। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। विश्वास बढ़ा तो एक दूसरे को फोटो शेयर किए।
एक दिन मैसेंजर पर राहुल ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। युवती ने उसके इजहार का पॉजिटिव रिस्पोंस दिया। दोनों के बीच में अब प्यार की बातें होनी लगीं। एक दिन राहुल ने युवती को शादी के लिए अपनी मां से मिलवाने के लिए सुभाष नगर हजीरा अपने घर बुलाया। युवती वहां पहुंची तो घर में कोई नहीं था। इसके बाद युवक ने उससे दुष्कर्म किया, इसके बाद जब युवती नाराज हो गई तो उसे प्यार भरी बातों में उलझाकर मना लिया।
जब युवती ने उसके साथ संबंध बनाने का विरोध किया तो आरोपी ने विश्वास दिलाया कि वह उससे ही शादी करेगा। युवती उसकी बातों में आ गई। अब वह उसे अक्सर बुलाने लगा और पत्नी कहकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। नहीं आती थी तो बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। आखिरी बार 25 मार्च 2021 को उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। इसके बाद युवती ने अपने परिजन को सारी बात बताई। शनिवार रात को वह हजीरा थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें