08 अप्रैल 2021

तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार तो करा दी पति की हत्या, अब बच्चों के लिए मांग रही जमानत

 नईदिल्ली। रिश्ते है अनमोल में आज अवैध संबंध में बर्बाद हुए एक घर के विषय में चर्चा करना चाहेंगे। क्योकि इस कहानी की विलेन ने बुधवार को कोर्ट से रहम की भीख मांगी थी। कोर्ट ने उसकी दलील को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि आज जिन बच्चियों की देखभाल की चिंता करके तुम जमानत मांग रही हो, यदि तुम्हे अपनी बच्चियों के सिर से पिता का प्यार नहीं छीनती। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/03/blog-post_60.html

प्रतीकात्मक चित्र 

दरअसल ​दिल्ली में एक प्ले स्कूल चलाने वाली तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दर्दनाक मौत दी थी। पुलिस की जांच में उसकी होशियारी पकड़ी गई। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ जेल की सजा काट रही है। मालूम हो कि महिला ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या करवा दी थी। 


न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी पर अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या करवाने का आरोप है। इतना ही नहीं लक्ष्मी नगर के एक होटल में आरोपी के सहआरोपी एवं प्रेमी राहुल जैन के जाने व रजिस्टर में पति-पत्नी के रूप में हस्ताक्षर भी पाए गए है। इतना ही नहीं दोनों के फोन पर एक दूसरे से लगातार संपर्क में रहने का भी रिकार्ड है। ऐेसे उसे जमानत प्रदान करने का कोई आधार नहीं है न ही उसके प्रति सहानुभूति दिखाई जा सकती है।


इस मामले में याची प्रीति जैन के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि उनकी मुवक्किल की तीन नाबालिग पुत्रियां है। उनकी मुवक्किला की गिरफ्तारी के बाद एक पुत्री यौन प्रताड़ना की शिकार हो चुकी है। वहीं दो अन्य पुत्रियां दिमागी रूप से पीड़ित है। 


तीनों वर्तमान में उनकी ननद व बहनोई के पास रह रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मुवक्किला प्ले स्कूल चलाती थी लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद ननद-बहनोई ने संपत्ति पर कब्जा करने के अलावा 20 लाख रुपये के जेवरात व नगदी की हेराफेरी कर ली है।इसलिए उनके मुवक्किल ने को जमानत दी जाए ताकि वह अपनी बेटियों की अच्छे से देखभाल कर सके।


सरकारी पक्ष ने जमानत पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आरोपी महिला के राहुल जैन से अवैध संबंध है और उसने पति की हत्या के लिए षडयंत्र रचा। पहले उसने एक मई 2019 को पति के खाने में नींद की गोलियां मिला दी और स्वयं बच्चों को लेक ननद के घर चली गई। वहीं प्रेमी राहुल ने अपने दोस्त विजय के साथ कर हत्या कर दी। हत्या के लिए विजय को डेढ़ लाख रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से घर से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है।

 अवैध संबंध के लिए पति की हत्यारिनों की पढ़े यह कहानी

कोई टिप्पणी नहीं: