केरल। मैं दुनिया तेरी छोड़ चला, जरा सूरत तो दिखला जाना...पाकिस्तानी गायक अताउल्लाह खां का यह गीत दिल टूटने वाले आशिकों के जख्म पर मरहम लगाने का काम करता है। हर टूटे आशिक की जुबान पर यह गीत सुना जा सकता है। लेकिन केरल से एक विचित्र मामला समाने आया है।
यह एक युवक ने खुदकुशी से पहले इस दर्दभरे गीत का सुना और फिर वीडियो बनाते हुए फांसी लगा ली। युवक ने मरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दोस्तों को भी टैग किया।युवक ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसके मुताबिक अपनी मौत का वह खुद जिम्मेदार है, पुलिस अभी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रतीकात्मक चित्र |
पुलिस प्रेम प्रसंग का भी एंगल ढूढ रही है। वैसे सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि मेरे मरने के बाद किसी को जिम्मेदार नहीं माना जाए अपनी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूं, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएग। यह दिल दहला देने वाला मामला केरल से सामने आया है। फांसी लगाकर जान देने वाला युवक बिहार छपरा जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मगरपाल पंचायत के दरवेशा सिकन्दर गांव का निवासी था।
उसकी पहचान ओमप्रकाश राय उर्फ भुलेटन राय के 19 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। वह इस समय केरल में अपने परिवार के साथ रहता था। विश्वजीत को दो भाई और तीन बहनें हैं, जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी है।
दुनिया निराश होकर जान देने वाले युवक विश्वजीत ने पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उसके पिता के साथ-साथ दोनों भाई एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते थे। पिता की गैरमौजूदगी में उसने 6 अप्रैल को कमरे में पंखे के सहारे बेड शीट का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने दर्दभरा गीत सुनते हुए वीडियो बनाया। फिर खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने दोस्तों को भेजा था।
सुसाइड नोट में विश्वजीत ने लिखा है कि मै किसी के दबाव में यह कदम नहीं उठा रहा हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। मेरे मरने के बाद किसी पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो, क्योंकि अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है। विश्वजीत की मौत की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट भी बरामद किया। इधर घटना की सूचना उसके पैतृक गांव छपरा में मिलते ही परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया।
वहीं बेटे की मौत की खबर से पूरा पूरिवार गहरे सदमें में है। उसके मां-पिता और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।मां उसी दिन से बिना दाना पानी के बेटे के गम में रोई जा रही है। युवक तो इस दुनिया से चला गया, लेकिन पूरे परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया, जाते समय उसने अपनी मां के बारे में एक बार भी नहीं सोचा।
बेवजह दुनिया छोड़ने की यह खबरे अवश्य पढ़े ..
क्या मां ऐसी होती हैं, छोटी सी जिद्द के आगे अपनी जिंदगी के साथ अजन्में बच्चे को भी मार डाला
क्या ऐसी मां होती है, मायके नहीं जा पाई तो बेटे को मार डाला, फिर अपना गला रेता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें