प्रतीकात्मक चित्र |
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को खेत में शव पड़ा दिखाई दिया।
पास जाकर देखा तो किसी धारदार हथियार से युवक का गला काटा गया था। युवक की हत्या की ख्ाबर आग की तरह गांव में फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के पिता ने बहू और उसके प्रेमी समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर गांव में गेहूं के खेत में मिले शव की पहचान गांव के ही डब्लू (25) के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना से परिजन घटनास्थल पर पहुंचेे। युवक की हत्या से उसके घर में रोना-पीटना मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने का आरोप लगाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। वहीं उब्लू के पिता ने पुलिस को बताया कि बहू ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है।
युवक के गले पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार किया था। मृतक का तीन वर्ष का एक बेटा है। डब्लू के पिता का आरोप है कि लगभग दो साल पहले रात में बहू का प्रेमी घर पहुंचा था। उस दौरान लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की थी। इस मामले में दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात मृतक की पत्नी ने पुलिस को फोन कर पति के लापता होने की शिकायत की थी। पुलिस के पहुंचने पर पत्नी अपने परिवार के ही दो लोगों पर गायब करने का आरोप लगा रही थी।
पुलिस के साथ मायके वाले भी रात को ही पहुंचे थे। डब्लू तीन दिन पहले मुंबई से आया था। अपने पिता करिया यादव से जमीन बंटवारे की बात कर रहा था। बाप बेटे में भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मुर्दहां पुलिस चौकी पर गांव के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में पंचायत हुई।
घर बनवाने के लिए एक बिस्वा जमीन देने पर सहमति बनी थी। वहीं युवक की मौत्ा उसकी मां का बुरा हाल हैं, वह रो-रोकर बेहाल होती जा रही है। वह बहू की बात पर विश्वास करें या पति की बातों पर फिलफाल वह बेटे की मौत से पूरी तरह से टूटी हुई है। मृतक का तीन वर्ष का बेटा केवल दादी और मम्मी को रोते हुए देखकर आसंू बहा रहा है। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि तीन दिन घर आए पापा को क्या हो गया है फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें