12 अप्रैल 2021

शादी के सात फेरे लेते ही दुल्हन रुपये और गहने लेकर हुई फरार, हाथ मलता रह गया दूल्हा

 मेरठ। मेरठ के रहने वाले देवेंद्र की शादी नहीं हो रही थी। उनकी उम्र निकलती जा रही थी। परिजन भी कई जगह रिश्ते देख रहे थे, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। शादी के लिए देवेंद्र और उनके परिवार के लोग काफी परेशान थे। इसी बीच शुक्रवार को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले एक रिश्ता बताया साथ ही यह बताया कि युवती के परिजनों को एक लाख रुपये की जरूरत है। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_94.html
प्रतीकात्मक चित्र


अगर एक लाख का इंतजाम कर सकों शनिवार को ही शादी करा दी जाएगी। इसके बाद देंवेंद्र के परिवार ने शनिवार की जगह रविवार को शादी करने की बात कही। दो दिन में घर वालों ने रुपये का इंतजाम किया और दुल्हन के लिए गहने और कपड़े खरीदी। रविवार को देवेंद्र शादी तय होने की खुशी में परिवार समेत कई रिश्तेदारों को लेकर तय हुए मंदिर में शादी के लिए पहुंचा। दुल्हन पक्ष के लोग भी पहे से पहुंचे हुए थे। 

थाोड़ी देर बाद शादी की रस्में शुरू हुई जब फेरे शुरू हुए तो दुल्हन ने चार फेरे के बाद ही रुपये की मांग की और गहने देने को कहा, देवेंद्र के घर वालों ने रुपये और गहनों को बैग में करके दे दिया। रुपये गहने देखने के बाद दुल्हन ने सात फेरे पूरे किए। इसके बाद घर पर किसी से बात करने के बहाने रुपये और गहने लेकर मंदिर के एक कमरें में चली गई, वहां से मौका पाकर वह फरार हो गई। 

दुल्हन के साथ  आई उसकी कथित रूप से मौसी और एक युवक भी उसे खोजने के बहाने वहां से भाग गए । कुछ देर बाद देवेंद्र के परिवार वालों ने मंदिर में उन तीनों को खोजा तो कोई वहां नहीं मिला। फिर उनके नंबर पर फोन किया गया तो पहले बहाया गया फिर नंबरबंद  हो गया। इसके बाद देंवेंद्र और उसके परिवार को ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। 

शादी में धोखाधड़ी का यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से आया है। यहां के परतापुर में हाईवे स्थित शिव मंदिर में शादी के सात फेरों के बाद ही दुल्हन एक लाख रुपये और कुछ जेवरात लेकर शादी समारोह स्थल से फरार हो गई। परिजनों से बात करने का बहाना बनाकर युवती मंदिर की दीवार फांदकर चली गई। घटना से हैरान दूल्हे पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी।

दरअसल मोहम्मदपुर गूमी गांव जिला मुजफफरनगर निवासी देवेंद्र की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। शुक्रवार को प्रदीप निवासी मोदी नगर का फोन आया कि शादी करनी है तो एक लाख रुपये का इंतजाम कर लो। शनिवार को ही शादी हो जाएगी। देवेंद्र ने शनिवार की जगह रविवार को शादी करने के लिए कहा। इसके चलते रविवार को मोहिद्दीनपुर बाग स्थित शिव मंदिर में शादी समारोह तय किया गया।

देवेंद्र अपने परिवार के कुछ लोगों को लेकर पहुंच गया। शादी की रस्म के दौरान जब चार फेरे पूरे हुए तो दुल्हन ने तय किए गए एक लाख रुपये मांगे। पैसा लेने के बाद उसने जेवरात की भी मांग की। फिर सात फेरों को पूरा किया। इसके बाद युवती अपने परिजनों से कमरे में बात करने का बहाना बनाकर वहां से चली। कुछ ही देर में युवती ने मंदिर की दीवार फांद दी और नकदी एवं जेवरात लेकर भाग गई।इसके बाद परिजनों ने पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया। 

इसे भी पढ़ें

घर की खुशियों पर लगा ग्रहण, नवविवाहिता ने दी जान तो दूल्हे के अरमान हुए चकनाचूर

सुगहारात की सेज पर सुहाग को जीवन भर का गम देकर प्रेमी के साथ फरार हुई धोखेबाज दुल्हन

मागलिक दोष दूर करने के लिए शिक्षिका ने 13 साल के बच्चे के साथ किया विवाह का नाटक, विधवा भी बनी



2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Good ..🙏🙏🙏

Rishte Hain Anmol ने कहा…

धन्यवाद आपको मेरा प्रयास जो पसंद आया