30 मार्च 2021

घर की खुशियों पर लगा ग्रहण, नवविवाहिता ने दी जान तो दूल्हे के अरमान हुए चकनाचूर



प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली। 
रायबरेली का परिवार का काफी खुश था, क्योंकि घर में सात दिन पहले ही घर के बेटे के सिर पर सेहरा बंधा था। हर तरफ घर में शादी की खुशी थी। इसी बीच नवविवाहिता ने शादी की सातवीं रात मायकें में फंदे पर लटककर इस दुनिया को अलविदा कह गई। नवविवाहिता की मौत से ससुराल और मायके की सारी खुशियां गम में बदल गई।

 ​यह दिल को झकझोर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश में रायबरेली के दौलतपुर गांव से सामने आईं। यहां शादी के एक हफ्ते के बाद ही फांसी के फंदे पर झूलकर नवविवाहिता ने अपनी जान दे दीं। मृतक युवती की 18 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उसकी शंकरपुर निवासी बृजेश के साथ लखनऊ में शादी हुई थी। 

27 मार्च की रात जब पूरा परिवार सो गया था तो घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां तो बेसुध हो गई, उसे यकिन नहीं हो रहा था, जिस बेटी उसने सात दिन पहले लाल जोडे में ​विदा किया था अब वह इस दुनिया में नहीं रहीं।

वहीं नवविवाहिता की मौत की खबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।  वहीं नविवाहिता की मौत से हाल ही में दूल्हा बने युवक के अरमान चकनाचूर हो गए। अभी वह अपनी प्रियतमा से मिलकर दिल की बातें भी नहीं कर पाया ​था कि इसी बीच उसने इस ​दुनिया को अलविदा कह दिया।  

रायबरेली के दौलतपुर गांव के जागेश्वर की पुत्री रीना (18 वर्ष) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी हुई थी। वहीं से विदा होकर ससुराल ना जाकर वह सीधे मायके चली गई। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो यह दृश्य देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: