30 अप्रैल 2021

हाथों की मेहंदी नहीं उतरी उठ गई अर्थी, शादी के 24 घंटे बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ​​दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई । रिश्ते है अनमोल में इस खबर का जिक्र इसलिए कर रहे हैं,क्योंकि एक महिला के खुदकुशी करने से दो परिवारों ​खुशियां खाक में मिल गई। हालांकि अभी नवविवाहिता की मौत की असली वजह पता लगाने में पुसिल जुटी है। लेकिन उसकी मौत जहां दूल्हे के घर में मन रही खुशियां गम में बदल गई, वहीं दो दिन पहले जिस मां ने अपनी बेटी को दुल्हन बनाकर विदा किया था, वह बेटी को अर्थी पर देखकर मूर्छित हो गई।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_664.html
 प्रतीकात्मक चित्र

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता युवती ने शादी के दूसरे दिन फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 12 में युवती की शादी हुई थी। नवविवाहिता के घर वालों ने बताया कि युवती ने देर रात फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद  की शादी गांव लोण्डी के युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुआ था।

अनोखी शादी: पति ने कलेजे पर पत्थर रखकर पत्नी की प्रेमी से करा दी शादी

शादी के दूसरे दिन रिसेप्शन हुआ,उसके बाद पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना ही रहा था। और दूल्हा महेश अपनी शादी के बाद गृहस्थ जीवन के सपने सजा रहा था, लेकिन अचानक जब उसकी सुबह नींद खुली तो उसके सारे सपने चकने चूर हो गए। जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है तो उसने  मारे गम के अपना सिर पकड लिया। 

 हाईवोल्टेज ड्रामा: जब शादी से पीछे हटा प्रेमी तो प्रेमिका ने डायल किया 112 फिर थाने में हुआ निकाह

बालोद जिले के अतिरिक्त एएसपी  बीआर पोर्ते ने बताया कि युवती के घर वाले चौथा लेकर आए हुए थे,वह उनसे मिली बातचीत भी की। लेकिन, पता नहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल दोनो पक्षों से बयान लिया जाएगा और बयान के बाद अगर किसी प्रकार से युवती को प्रताड़ित करना पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

दो साल से पत्नी सुहागरात के लिए कर रही पति का इन्तजार, जानिए क्यों पत्नी से दूर रह रहा है युवक

मृतका के शव के पास किसी प्रकार कोई सोसाइडल नोट नहीं मिला हैं। इस पूरे प्रकरण में मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। शादी के 24 घंटे भी नई बीत पाए थे। नवविवाहित के हाथों की मेहंदी भी नई उतरी थी, कि उसकी अर्थी उठ गई, हर कोई हैरान है कि नवविवाहिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

सुहागरात पर पता चला वह महिला नहीं किन्नर है तो पति के अरमानों पर हुआ वज्रपात



कोई टिप्पणी नहीं: