भोपाल। एक युवती बड़े अरमानों के साथ दो साल पहले हाथों में मेहंदी रचाकर दुल्हन बनी थी। युवती शादी के बाद दुल्हन बनकर जब ससुराल पहुंची तो उसे अजीब शर्त का पालन करना पड़ा। सुहागरात को ही पति ने पत्नी के सामने 6 माह ब्रह्मचर्य का पालन करने की इजाजत पत्नी से मांगी।
प्रतीकात्मक चित्र |
उसके नए नवेले पति ने कहा कि वह अपने आराध्य को जेल से छुड़वाने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहता है, महिला पति के शर्त के सामने झुक गई। इस तरह पहले 6 महीने के लिए महिला की सुहागरात टल गई। 6 माह बाद भी जब उसके आराध्य बाबा आसाराम जेल से नहीं छूटे तो पति ने फिर अपनी शर्त आगे बढा दी। इस तरह पत्नी दो साल से सुहागरात मनाने के लिए पति का इन्तजार कर रही है।
यह चौंकाने वाला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां एक परिवार बाबा आसाराम का परम भक्त है। इस परिवार ने बाबा के जेल जाने के बाद बेटे की शादी तो कर दी, लेकिन बाबा को छुड़वाने के लिए तरह—तरह का उपाय करता रहता है। इस घर के बेटे ने भी बाबा के जेल से न छूटने तक ब्रह्मचर्य के पालन का व्रत रखा है। उसकी दुल्हन पिछले दो साल से उसका इंतजार कर रही है। वहीं युवक दो साल से पत्नी से दूरी बनकार जीवन यापन कर रहा है। आखिर काल में परेशान होकर पत्नी ने महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। पत्नी का कहना है कि पति की जिद है कि जब तक उसके आराध्य बाबा जेल से नहीं छूटेंगे, तब तक वह ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करेगा। इस मामले में पत्नी ने शादी बचाने की गुहार लगाई है। उसने बताया कि शादी के दो साल बाद भी पति उसके पास नहीं आता।
पत्नी का ससुराल पक्ष पर आरोप है कि पूरा परिवार ही बाबा का भक्त है। मालूम हो कि बाबा आसाराम यौन शोषण के मामले में जेल में बंद है। पत्नी का कहना है कि बाबा के नाम पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। उसके मायके वालों से 12 लाख रुपये की मांग भी की गई है। उधर, पति ने कोविड का कारण बताकर काउंसिलिंग में आने से मना कर दिया। अब उसे दोबारा काउंसिलिंग में बुलाया गया है।
27 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी शादी एक मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। पति गुजरात में सरकारी विभाग में नौकरी करता है। परिवार भोपाल छोड़कर वहीं बसने की योजना बना रहा है। पत्नी ने कहा कि शादी की पहली रात ही पति ने उसे कह दिया था कि वह छह माह तक ब्रह्मचर्य का पालन करेगा।
छह माह में वह बाबा को छुड़वाने के लिए पैसा इकठ्ठा करने में जुटा है। दो साल बाद अब पति का कहना है कि यदि गृहस्थी शुरू करना चाहती हो तो बाबा को छुड़वाने के लिए तुम पैसा दे दो। वहीं पत्नी दांपत्य सुख से वंचित होने से काफी चिड़चिड़ी हो गई है। वह किसी तरह अपनी शादी को बचाना चाहती है, इसलिए उसने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पति कोविड का बहाना करके काउंसलिंग में शामिल नहीं होना चाहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें