04 जुलाई 2021

अमर प्रेम कहानी: शादी के कार्ड भी छप गए, इसके बाद भी प्रेमी-प्रेमिका ने इस तरह दे दी जान

बाराबंकी। प्यार में जान देना आम बात है, लेकिन प्यार की बाद जब शादी तय हो गई इसके बाद एक प्रेमी प्रेमिका का जान देना एक बड़ी बात है। यह घटना हर एक प्रेमी जोड़े को सोचने को मजबूर कर देगी, आखिर ऐसा क्या उनके साथ हुआ जो शादी करीब आने के बाद भी इस दुनिया को इस तरह अलविदा कह गए।  दरअसल यूपी के बाराबंकी के रहने वाले सूरज और ज्योति एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते ​थे। दोनों एक -दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन दोनों के परिवार उनकी जिद्द के आगे झुक गए और दोनों का रिश्ता मंजूर कर लिया। दोनों की आज से ठीक 12 दिन बाद शादी होने वाली थी। आज दोनों घरवालों से छिपकर रेलवे स्टेशन पर एक दूसरे से मुलाकात करने 

 पहुंचे। एक-दूसरे से दो घंटे तक बातचीत की और गले लगाया। कुछ देर बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों इस दुनिया को छोड़ गए। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/07/17-23.html

 प्रतीकात्मक चित्र



मालूम हो ​​कि ज्योति और सूरज एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते है जब इसका पता ज्योति के घर वालों को चला तो इसका विरोध शुरू हो गया। घर वालों ने ज्योति को बहुत समझाया,जब ज्योति के आगे उनका कोई भी प्रयास सफल नहीं हुआ ज्योति ने भी जान देने की धमकी दे डाली। फिर मजबूर होकर घर वालों ने दोनों की शादी पक्की कर दी थी। सूरज ने भी अपने परिवार को किसी तरह तैयार कर लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के परिवार फिलहाल इस रिश्ते से खुश नहीं थे, पर अपने बच्चों के आगे झुकना पड़ा। 


दिल दुखाने वाला यह मामला बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के आलापुर के पास सफीपुर रेलवे क्रॉसिंग का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले तो दोनों रेलवे ट्रैक पर बैठे देखे गए। फिर अचानक गले मिले और उसके बाद लखनऊ से बनारस की ओर जा रही 03010 डाउन एक्सप्रेस के आगे एक साथ कूदकर जान दे दी। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं सके। लोगों ने तुंरत सूचना पुलिस को दी। दोनों शवों की शिनाख्त शुरू की गई। पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास ही एक टूटा हुआ मोबाइल मिला, जिससे पता चला कि युवक और युवती बाराबंकी शहर के गांधीनगर मोहल्ले के रहने वाले सूरज और ज्योति हैं। जैसे ही उनके घर यह समाचार पहुंचा हड़कपं मच गया। दोनों के घर वाले रोते -बिलखते पहले स्टेशन बाद में पीएम हाउस पहुंचे। 


बेटे की मौत की सूचना मिलते ही सूरज के पिता बेचू लाल राते बिलखते पहुंचे उन्होंने बताया कि उनका बेटा घर से गायब था। हर जगह ढूंढा पर कहीं पता नहीं चला। अब उसके जान देने की खबर आई। वहीं, युवती के चाचा रामसिंह ने बताया कि ज्योति के मां-बाप नहीं हैं। उसके भाई ने बताया कि ज्योति घर पर नहीं हैं। उससे फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि वह बस स्टॉप पर है। अभी थोड़ी देर में घर वापस आ जाएगी। ज्योति के चाचा राम सिंह ने ये भी बताया कि कुछ समय पहले शादी की बात चलने पर उसने कहा था कि उसकी शादी अगर सूरज से नहीं हुई तो वह जान दे देगी। इसके बाद दोनों की शादी तय कर दी गई थी। दोनों की गोदभराई की रस्म भी हो गई थी, शादी के कार्ड छप चुके थे। दोनों काफी खुश थे और 16 जुलाई को दोनों की शादी होनी थी। फिर भी न जाने क्यों दोनों ने ऐसा कदम उठाया।

इसे भी पढ़ें...

  1. मध्य प्रदेश में अपने बने हैवान, मामा के घर गई युवती को पिता और भाईयों ने पेड़ से लटकाकर पीटा
  2. एक बच्चे के पिता को दो बच्चों की मां से हुई मोहब्बत जब नहीं जी सकें साथ तो दे दी जान
  3. जीजा के प्यार में पागल महिला ने पति की तड़पा -तड़पाकर ली थी जान, ऐसे खुला भेद
  4. पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने मोगरी से पीट-पीटकर सुलाई मौत की नींद, ऐसे पकड़ में आई हत्यारिन

कोई टिप्पणी नहीं: