01 जुलाई 2021

पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने मोगरी से पीट-पीटकर सुलाई मौत की नींद, ऐसे पकड़ में आई हत्यारिन

 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से अपराध का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।ग्वालियर की रहने वाली एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर पति की कपड़े धोने वाली मोगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस अपराध से खुद को बचाने के लिए हत्यारिन महिला ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पति को मारकर फंदे पर लटका दिया। पति की मौत के बाद सदमे में जाने का नाटक भी किया।इस नाटक से पुलिस को 28 दिन तक गुमराह करती रही।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_11.html
प्रतीकात्मक चित्र


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पुलिस ने इस वारदात का राजफाश कर दिया। यह वारदात 2 जून की दोपहर रामाजी का पुरा बहोड़ापुर में हुई थी। जांच में पता चला कि महिला क्राइम सीरियल क्राइम पेट्रोल देखने की आदी थी। सीरियल देखकर ही उसने पति की हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जून 2021 को बहोड़ापुर के रामाजी का पुरा निवासी परशुराम जाटव (38) की पत्नी ममता ने सड़क पर चिल्लाना शुरू किया। आसपास के लोग बाहर आए। लोगों को लगा कि पति ने उसे पीटकर निकाल दिया है और खुद को कमरे में बंद कर लिया है। लोगों ने परशुराम के बड़े भाई पंचम सिंह को सूचना दी। पंचम जब घर पहुंचा, तो उनके भाई का शव खटिया पर पड़ा था। गले में साफी बंधी थी।


ममता ने परिजन को बताया, पति ने नशे में धुत होकर मारपीट की। उसे घर से निकाल दिया और अंदर फांसी लगा ली। जब ममता ने उसका फंदा खोला तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आत्महत्या का मामला जानकर जांच शुरू की। सिर में चोट भी थी, जिसे शव उतारते के दौरान गिरने से बताया गया।शुरू में पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला जानकर मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान जब पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस को झटका लगा, रिपोर्ट में  युवक की हत्या करने का जिक्र किया गया था।  रिपोर्ट में बताया गया, सिर पर भारी वस्तु से वार किया गया है। इसके बाद पड़ताल शुरू की गई। हत्या के 28 दिन बाद शातिर पत्नी की साजिश पर्दा उठ गया। जब पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने वारदात कबूल कर ली।


पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया ​कि नशे में पति मारपीट करता था। इससे 13 साल के बेटे पर भी गलत असर पड़ रहा था। कई दिन से वह कह रही थी, यहां से सब छोड़कर उसके मायके में मुरार बड़ागांव खुरैरी में रहूंगी। परशुराम इसके लिए तैयार नहीं था। 2 जून यानी वारदात वाले दिन भी परशुराम ने पत्नी की पिटाई की थी। इस पर ममता को गुस्सा आ गया। बेटे को मोबाइल का चार्जर लेने बाजार भेजने के बाद कपड़े धोने वाली मौगरी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।


इसके बाद गले में साफी का फंदा डालकर आत्महत्या का रूप दिया। उस पर शक न हो, इसलिए बाहर आकर शोर मचाने लगी। सभी को लगे कि पति ने उसे मारपीट कर बाहर निकाल दिया और नशे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस डिटेल में उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल महिला की कहानी सामने आने के बाद लोग आश्वर्य जता रहे है कि एक शातिर महिला भला क्राइम पेट्रोल देखकर पुलिस को 28 दिन तक कैसे बेवकूफ बनााती रही ।

इसे भी पढ़ें...

कोई टिप्पणी नहीं: