21 जून 2021

पत्नी को कुल्हाड़ी से काटने के बाद खुद फंदे पर झूल गया पति, पांच बच्चे हुए अनाथ

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में रहने वाले अर्जुन कोल के बच्चे जब सोमवार सुबह सोकर उठे तो उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी। पांच बच्चों को सुबह मां खून से लथपथ तो पिता फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए। बच्चों को कुछ नहीं सूझा तो पहले मां फिर पिता से बात करनी चाही जब जवाब नहीं मिला तो बच्चों ने रोते-बिलखते घर का दरवाजा खोलकर बाहर आए और पड़ोसियों को बताया कि मां और बाबा कुछ नहीं बोल रहे है, मां के शरीर से खून भी निकल रहे है। पड़ोसियों को संदेह हुआ तो घर में जाकर देखा तो पांच बच्चों के माता-पिता इस दुनिया से जा चुके थे। मां विस्तर पर रक्तरंजित  अवस्था में पडी हुई थी तो पिता फंदे से लटक रहा था। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_67.html
प्रतीकात्मक चित्र


पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । दो मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोनों की मौत के मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव निवासी अर्जुन कोल(35) पुत्र खिलाड़ी कोल ने अपनी पत्नी शीला देवी(32) को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अर्जुन कोल ने भी घर से पूरब दिशा में करीब 50 मीटर दूर स्थित पेड़ पर लुंगी के सहारे स्वयं फांसी लगा ली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल जांच कर रहे हैं। 


दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के पांच बच्चे, तीन पुत्री व दो पुत्र हैं।एक ही झटके में माता-पिता की मौत होने के बाद पांचों बच्चों के सामने जीवन का संकट आ गया। घटना की जानकारी होने पर बच्चों के ननिहाल पक्ष के साथ दादा-दादी मौके पर पहुंचे । अपनों के देखकर बच्चों को थोड़ा साहस मिला,​फिर भी माता-पिता की मौत से बच्चे सहमें हुए नजर आ रहे थें एक सााथ माता-पिता की मौत से पूरे गांव में सनाटा पसरा हुआ है। 


इसे भी पढ़ें...

कोई टिप्पणी नहीं: