25 जून 2021

युवती को बेहोश करके सिरफिरे ने रचाई शादी, रुपये न देने पर फोटो और वीडियो किए वायरल

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा की रहने वाली युवती को एक युवक से दोस्ती करनी महंगी पड़ गई। युवती आरोपी पर एक दोस्त की तरह विश्वास करती थी। जबकि युवक उससे एक तरफा प्यार करता था। एक दिन युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसे धोखे से नशे की गोली एक युवती ने अपने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोस्त ने उसे बेहोश कर शादी का नाटक किया। उसके फोटो और वीडियो बना लिए और चेन्नई भी ले गया। बाद में 40 लाख रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। इससे उसका दूसरे युवक से रिश्ता टूट गया। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_54.html
 प्रतीकात्मक चित्र

सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती खातीपाड़ा, लोहामंडी निवासी अभिषेक यादव से थी। दोनों साथ-साथ एक ही स्कूल में इंटरमीडिएट में पढ़ते थे। दोनों फोन पर बात करते थे। पांच अप्रैल को अभिषेक ने मिलने के लिए बुलाया। कोल्डड्रिंक में नशे  की गोली मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे उसे होश नहीं रहा। होश में आने पर वह अभिषेक के घर पर थी। अभिषेक ने कहा कि हमने शादी कर ली है। उसने फोटो और वीडियो भी दिखाए। यह भी कहा कि शादी का रजिस्ट्रेशन करा दिया है। अपने मां-बाप से भी मिलवाया। इसके बाद किशोरी घबरा गई। 


दो दिन बाद चेन्नई ले गया, जहां काफी डराया। उसे जान से मारने की धमकी दी। ठीक से होश में आने पर युवती ने अपने पिता से बात की। उन्होंने किसी तरह घर आने के लिए कहा। वह अभिषेक की हां मिलाती रही। इसके बाद वो उसे एक दिन बाद ही आगरा ले आया। तब वो घर पहुंची। युवती के दादा और दादी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। इस कारण वो पुलिस के पास शिकायत करने नहीं गई। आरोपी उससे 40 लाख रुपयों की मांग करने लगा।  रुपये नहीं देने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती रजिस्ट्रार आफिस गई। यहां पर अपना पक्ष रखा, शादी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करा दिया।


इसका पता चलने पर आरोपी ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती की शादी परिजनों ने एक युवक से तय कर दी थी। मगर, फोटो और वीडियो वायरल होने से शादी टूट गई। अब भी आरोपी रुपयों की मांग कर रहा है। युवक का साथ उसके माता-पिता भी दे रहे हैं। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह का कहना है कि अपहरण, छेड़छाड़, जहरखुरानी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

 इसे भी पढ़ें...

कोई टिप्पणी नहीं: