16 जून 2021

चैटिंग से हुई दोस्ती फिर मोहब्बत, होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, अब जेल में कटेंगी रातें

नई दिल्ली। दिल्ली की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद प्रेमी के बुलाने पर युवती से दिल्ली से आगर मिलने चली आई, लेकिन वह प्रेमी के इरादे को भांप नहीं पाई। युवक ने युवती के मिलते ही उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत करने की कहने लगी तो मामले के दबाने के लिए मंदिर में ले जाकर चुपके से शादी कर ली। इसके बाद जब युवती साथ रहने की जिद्द करने लगी तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की हिदायत देने के बाद भी युवतियां ऐसे युवकों के प्यार में पड़कर अपना सबकुछ लुटा रही है। 

Chatting made friendship again, raped by calling in hotel, now nights will be spent in jail

 प्रतीकात्मक चित्र



मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली युवती वर्तमान में जयपुर में रह रही है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह के मुताबिक, युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती छह महीने पहले शेयर चैट पर श्याम विहार कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार से हुई थी। दोनों चैटिंग करने लगे।आरोप है कि ऑनलाइन वीडियो चैटिंग का प्रमोद ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। एक मई को फोन करके धमकी दी कि अगर, अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र और रुपये लेकर नहीं आओगी तो परिवार को जान से मरवा देगा। उसकी चैटिंग वायरल करके बदनाम कर देगा। इससे युवती घबरा गई। वह आगरा आ गई। 


प्रमोद उसे सिकंदरा क्षेत्र के एक होटल में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने की कहने पर मंदिर में शादी रचा ली। रुपये और प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए। इसके बाद फिर से आने के लिए बोल दिया। एक घर में उसे अलग रखने का आश्वासन दिया। वह जब भी आगरा आने की कहती, वो ब्लैकमेल करता। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवती के बयान भी दर्ज किए गए हैं। 

 इसे भी पढ़ें...


कोई टिप्पणी नहीं: