03 मई 2021

बेटी के हाथ पीले होने से पहले पिता की मौत, घर से डोली जगह उठी अर्थी

चंदौली। हर पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें, अगर किसी बेटी की शादी के कुछ घंटे पहले उसके पिता की मौत हो जाए तो उस परिवार पर क्या गुजरेगी। इसकी कल्पना मात्र से दिल बैठ जाए। ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हुई। यहां एक पिता सुबह से ​बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था, मेहमानों की आवभगत में लगा था, इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_3.html
 प्रतीकात्मक चित्र


 यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान अभागे पिता की मौत हो गई। यहां घर पर पिता की मौत से अनजान बेटी शादी की रस्मों में व्यस्त रहीं। यहां तक कि मृतक की पत्नी को भी नहीं बताया गया कि उसके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे। 

 जयमाल के लिए खड़े दूल्हे की स्टाइल से दुल्हन हुई नाराज,बिन ब्याहे लौटी बरात

उत्तर प्रदेश के चंदौली में धानापुर थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में रविवार को  55 वर्षीय रामबिलास यादव की छोटी बेटी पूनम की शादी होने थी। शादी बलुआ थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी श्यामनारायण यादव के पुत्र विकास यादव से तय हुई थी। दोपहर लगभग 3 बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया।

वरमाला के लिए दूल्हा कर रहा था दुल्हन का इन्तजार, युवती अपने यार के साथ हुई फरार

इधर घर पर उनकी पत्नी और बेटियां शादी के जश्न में डुबी रहीं। उधर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ। इसी बीच शाम 7 बजे उनका निधन हो गया। यहां घर  पर अभी द्वाराचार भी नहीं हो पाया था कि घर वालों के मोबाइल पर रामबिलास के मौत की सूचना आ गई।  घटना की जानकारी घर के बड़े बजुर्ग व ग्रामीणों ने पत्नी प्रभावती देवी, तीन पुत्रियों को नहीं दी गई।

अनोखी शादी: पति ने कलेजे पर पत्थर रखकर पत्नी की प्रेमी से करा दी शादी

 सभी घर के मुखिया की मौत से अनजान शादी की रस्म अदायगी में जुटे रहे। शादी के बाद सुबह घर के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई घर में गम का माहौल हो गया। पिता की मौत की सूचना से बेहाल बेटी ससुराल न जाकर पिता के गम में पागल सी हो गई। वहीं दुल्हन की मां बेटी की विदाई करने की जगह पति की मौत के बाद कई घंटे तक बेहोश रहीं ।

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग


कोई टिप्पणी नहीं: