24 मई 2021

भाई-बहन का प्यार: भाई की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई बहन, जहर खाकर दे दी जान

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाई-बहन का अनोखा प्यार देखने को मिला। यहां एक बहन भाई की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाई और जहर खाकर जान दे दी। मालूम हो कि युवती के भाई की दस दिन पहले हार्टअटैक से मौत हुई थी। भाई की मौत के बाद से बहर काफी परेशान रह रही थी, वह भाई का प्यार भूला नहीं  पा रही थी। आखिकार बहन ने भाई के पास जाने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया था, जानकारी होने पर घर वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे दो दिन के इलाज के बाद बहन ने भी दुनिया छोड़ दी। बहन की मौत के बाद घर वालों ने बहन को भाई की कब्र की बगल में सुपुर्दे खाक कर दिया। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_55.html
 प्रतीकात्मक चित्र

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले कोरोना ने छिन लिया सुहाग

अनमोल रिश्ते का यह मामला बिजनौर जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा का है। यहां के रहने वाली निवासी हिना के पिता सौलत अली की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनके परिवार में मां जरीना के अलावा चार पुत्र मोहसिन, नसीम, नदीम और शमीम तथा पांच पुत्री हैं। पिता की मौत के बाद बड़े बेटे मोहसिन ने ही अपने छोटे भाई बहनों को पालकर बड़ा किया है। मोहसिन ने तीन बहनों की शादी कर दी है, जबकि हिना और मुस्कान अभी अविवाहित थीं। पिता की मौत के बाद सभी भाई बहनें मोहसिन को पिता की तरह मानती थी। दस दिन पूर्व हार्ट अटैक से मोहसिन की  मौत हो गई। भाई की मौत का सदमा हिना बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इसी के चलते वह तनाव में रहने लगी। भाई शमीम ने बताया कि 21 मई को हिना ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर वाले आनन-फानन में कांठ रोड स्थित कॉसमास अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिनों तक हिना का उपचार किया गया, लेकिन हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ। हिना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कोरोना ने मदर्स-डे पर दो बच्चों से उनकी मां को छीन लिया

अस्पताल की सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, जिसके बाद बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी सहंसवीर ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर कोई तहरीर नहीं मिली है। जहरीला पदार्थ खाने की सूचना के आधार पर पीएम कराने के बाद शव घर वालों को सौंप दिया गया है। वहीं बड़े बेटे की मौत के बेटी की भी मौत होने से घर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां जरीन दिन-रात बेटे -बेटी को याद करके रोए जा रही है, वहीं उनके मोहल्ले में भी गम का माहौल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: