15 मई 2021

प्रेमिका को नहीं बना पाया घर की रानी तो युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम

बाराबंकी। बाराबंकी का रहने वाले एक युवक का नजदीक की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, दोनों एक-दूसरे को दिलोजान से चाहते थे। मन ही मन दोनों एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने की ठाने चुके थे। एक-दूसरे से मिलना और रातभर मोबाइल से बातें करना उनकी दिनचर्या हो गई। थी कहां जाता है, जहां प्यार है वहां लड़ाई भी है। गुरुवार रात को भी युवक खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। रात में प्रेमिका से मोबाइल बात करने लगा न जाने दोनों में किस बात को लेकर टकरार हुई कि प्रेमी ने दुनिया ही छोड़ दी। सुबह जब घर वाले उसे जगाने गए तो देखा कि युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_14.html

 प्रतीकात्मक चित्र


बेटे का शव देख घर में कोहराम मच गया। युवक की मां तो बेटे के गम में बेहोश हो गई। घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पंचनामा के बाद शव का पीएम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव जमीन हुसैनाबाद निवासी समीर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह उससे रात रात भर बात किया करता था।

 साहब मेरी पत्नी का किसी और से चक्कर था, इसलिए उसे मार दिया 

 परिवार के लोगों के मुताबिक समीर गुरुवार को खाना खाने के बाद घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। जब काफी देर तक सुबह नहीं उठा तो परिजनों को हैरत हुई। इसके बाद जब परिवार के लोग अंदर गए तो वहां समीर का शव छत पर लगे रॉड में फंसे छल्ले से लटकता मिला।

सिरफिरे आशिक ने झगड़े के बाद पानी टंकी से लगाई छलांग, महबूबा की गोद में तोड़ा दम 

सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि समीर का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। गुरुवार रात भी उसने उससे बातचीत की थी, पुलिस ने मोबाइल भी कब्जे में ले लिया बताया जा रहा है कि समीर के परिवार के लोगों ने गांव में रहने वाली एक युवती से उसका विवाह तय किया था लेकिन उसके प्रेम प्रसंग की बात सुनकर लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया था।

रिश्ता टूटने से दुखी युवक ने शादी के दिन ही इस तरह दुनिया छोड़ गया 


कोई टिप्पणी नहीं: