बरेली। उत्तर प्रदेश के कैंट क्षेत्र की एक महिला अपनी जिस्मानी भूख मिटाने के लिए पति को रात में दूध में नींद की गोलियां देकर सिपाही के साथ मौज करती थी।उसका यह खेल काफी समय से चल रहा था। एक दिन महिला ने बेफ्रिकी से पति को दूध पत्नी ने सोचा की पति रोज की तरह दूध पीकर ही सोएगा व्यापारी दूध पीना भूल गया। रात में जब पत्नी अपने यार सिपाही के साथ मौज कर रही थी, उसी दौरान पति की नींद खुल गई तो उसकी पोल खुल गई। रंगे हाथ पत्नी को सिपाही के साथ पकड़ने पर पति ने जमकर हंगामा किया उसने पत्नी को तो अपने स्तर पर सजा तो दी ही। आरोपी सिपाही की शिकायत एसपी से की। एसपी ने तत्काल कदम उठाते हुए सिपाही को लाइन हाजिर करके मामले की जांच सीओ को सौंप दी।
प्रतीकात्मक चित्र |
मालूम हो कि नगर के कैंट थाने में तैनात सिपाही अंकुर की ड्यूटी थाने के आसपास ही रहती थी। अंकुर का क्षेत्र की एक सर्राफा की पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए। दोनों मोबाइल पर बात और चैटिंग करने लगे फिर सिपाही का सर्राफ के घर आना-जाना हो गया, इस दौरान सिपाही और सर्राफ की पत्नी में जिस्मानी संबंध हो गए।
रिश्तों का कत्ल: नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, करवाचौथ का व्रत रखने बना रहा था दबाव
सर्राफ की पत्नी ने संबंध बनाने के लिए सिपाही ने क्षेत्र में ही एक कमरा किराये पर ले लिया। रात के समय सर्राफ के कारण मुलाकात का मौका नहीं मिलने पर सिपाही ने उसकी पत्नी को नींद की गोलियां लाकर दे दीं। पत्नी प्रतिदिन सर्राफ को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला देती और सर्राफ के सोने के बाद सिपाही से मिलने लगी, सिपाही और सर्राफ की पत्नी का यह खेल काफी समय से चल रहा था।
बेदर्द प्रेमी: प्रेमिका को सुलाई मौत की नींद, दरिंदे को मासूम पर भी नहीं आई दया
इस बीच बुधवार को पेट खराब होने के कारण सर्राफ ने दूध नहीं पिया और अपने निकट की दूध का गिलास रखकर सो गया। दूध नहीं पीने की जानकारी उसकी पत्नी को नहीं हुई। देररात तकरीबन एक बजे सिपाही सर्राफ की पत्नी से मिलने पहुंचा, वह सर्राफ की पत्नी के साथ हमबिस्तर हो रहा था, तभी सर्राफ की आंख खुल गई, सर्राफ ने दोनों का वीडियो बना लिया और विरोध किया।
बेरहम पत्नी : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर फांसी पर लटकाया
रौब जमाने के लिए सिपाही ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी, इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, पड़ोसी भी मौके पर एकत्रित हो गए, पीड़ित सर्राफ ने मामले की शिकायत कैंट थाने पहुंचकर की, एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि सिपाही एक सर्राफ के घर में घुस गया थ। सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पकड़े जाने के बाद व्यापारी की पत्नी की बुरी दशा है न तो वह अब घर की हुई और न ही घाट की।
घोर कलयुग: बड़े बेटे के यहां खाना खाने से नाराज छोटे बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें